नकलची परीक्षा केन्द्रों की परीक्षायें अनुदानित व राजकीय कॉलेज में

ALLAHABAD: इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित एलएलबी, बीएएलएलबी, बीपीएड, बीबीए, बीसीए एवं बीएससी कृषि द्वितीय सेमेस्टर तथा बीएड एवं एमएड की वार्षिक परीक्षायें 20 से 30 जून के मध्य होंगी। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम विवि की वेबसाइट एवं कॉलेज लॉगिन पर दे दिया गया है। जिन महाविद्यालयों द्वारा अभी तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म नहीं भरे जा सके हैं। वहां के छात्रों के लिये फार्म भरने की तिथि 06 जून एवं परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 08 जून निर्धारित है।

भरना होगा 01 लाख रूपये का अर्थदंड

राज्य विवि के रजिस्ट्रार संजय कुमार की ओर से जारी सूचना में यह भी कहा गया है कि वार्षिक परीक्षा 2017 में जो परीक्षा केन्द्र सामूहिक नकल में पकड़े गये हैं। उन परीक्षा केन्द्रों की परीक्षायें दोबारा करवाई जायेंगी। परीक्षा समिति के निर्णयानुसार महाविद्यालयों को 01 लाख रूपये का अर्थदंड 03 जून तक डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से वित्त अधिकारी के नाम जमा करना होगा। सामूहिक नकल में आरोपित महाविद्यालयों की संबंधित तिथि एवं पाली की परीक्षायें 20 एवं 21 जून को अनुदानित एवं राजकीय महाविद्यालयों में करवाई जायेंगी।