प्रयागराज ब्यूरो । बेरोजगारी के खिलाफ प्रदेश व्यापी आंदोलन का बिगुल फूंक दिया गया है। नए साल के पहले दिन पत्थर गिरिजा धरना स्थल पर जुटे छात्रों ने एक स्वर से प्रदेश में भर्तियों को पूरा किए जाने का स्वर मुखर किया। कहा कि प्रदेश सरकार चुनावी प्रलोभन दे रही है। मौजूदा जारी भर्तियों के अलावा भी भर्तियां खुलने के इंतजार में हैं। इसके लिए आंदोलन की जरुरत है। 12 जनवरी को प्रदेश स्तरीय युवा सम्मेलन होगा। जिसमें आंदोलन की रणनीति तय होगी। नए साल के पहले दिन पत्थर गिरिजा धरना स्थल पर छात्रों का धरना जारी रहा। धरना में बड़ी संख्या में छात्र जुटे। जिसमें आगे के आंदोलन को लेकर चर्चा हुई। तय किया गया कि 12 जनवरी को युवा सम्मेलन का आयोजन किया जाए। जिसमें प्रदेश भर से छात्र शामिल हों। और एक स्वर से सभी भर्तियों को खोलने की मांग रखें। वक्ताओं ने कहा कि हाल में पुलिस भर्ती घोषित की गई है।

30 जनवरी तक शिक्षा आयोग का हो गठन
चुनाव के मद्देनजर निकाली गई इस भर्ती के अलावा कई भर्तियों अभी रुकी हुई हैं। प्रदेश सरकार सुनिश्ति करे कि 30 जनवरी तक शिक्षा आयोग का विधिवत गठन, टीजीटी पीजीटी विज्ञापन 2022 में 25 हजार रिक्त पदों को शामिल कर सभी परीक्षा तिथियों की घोषणा करे। इस मौके पर संयुक्त युवा मोर्चा के राजेश सचान, युवा मंच अध्यक्ष अनिल कुमार, विजय मोहन पाल, प्रदीप कुमार चौहान, सुरेंद्र पटेल, रामनारायण सिंह, महेश कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह, मुकेश कुमार, प्रदीप कुमार, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, उदय राज यादव, मनीष गुप्ता, विजेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अनिल सिंह, बृजेश पटेल समेत तमाम छात्र मौजूद रहे।