कब बुझेगी ये आग?



Student anger over reservation


Allahabad: आरक्षण की आग अभी बुझती नहीं दिखाई दे रही है। सैटरडे की मार्निंग अल्लापुर में आरक्षण समर्थकों का एक गु्रप सपा लीडर के घर पहुंचा और वहां हंगामा करने लगा। पुलिस के सामने ही उन्होंने पथराव किया और पड़ोसी के कार का शीशा भी तोड़ डाला। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। सपा के ऑफिस पर पहुंचे सैकड़ों स्टूडेंट्स ने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया। आननफानन में मौके पर आईजी, डीआईजी समेत सभी पुलिस ऑफिसर पहुंचे और स्टूडेंट्स को समझाते रहे.


सामने आए student leader
सुबह करीब साढ़े दस बजे एयू लीडर दिनेश यादव अपने समर्थकों के साथ अल्लापुर में सपा जिलाध्यक्ष पंधारी यादव के घर पर पहुंच गए। वहां पर उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे। वैसे पहले से ही पंधारी यादव के घर पर पुलिस फोर्स लगा दिया गया था। स्टूडेंट्स का उग्र रूप देखकर वहां ड्यूटी पर लगे पुलिस वाले भी साइड हो गए। स्टूडेंट्स आक्रोश में आकर पंधारी यादव के यहां पथराव शुरू कर दिया। पुलिस की गाड़ी भी वहां गिरा दी और पड़ोसी प्रमोद श्रीवास्तव की कार का शीशा तोड़ डाला. 


सपा कार्यालय पर लगा जमावड़ा

पुलिस मौके थी और उसने तुरंत ही जार्जटाउन पुलिस को कॉल कर लिया। जार्जटाउन पुलिस वहां पहुंची और किसी तरह उग्र स्टूडेंट्स को समझाने में जुट गई। पुलिस ने किसी तरह उन्हें कंट्रोल किया तो उग्र स्टूडेंट्स अब सीधे जार्जटाउन पुलिस स्टेशन के पास स्थित सपा कार्यालय पर पहुंच गए। धीरे-धीरे उनकी संख्या बढऩे लगी। इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस ऑफिसर एक्टिव हो गए। जार्जटाउन पुलिस स्टेशन की तरह से बेरिकेडिंग लगाकर रोड ब्लॉक कर दिए तो दूसरी ओर जगत तारन कालेज के चौराहे पर भी पुलिस को बेरिकेडिंग लगानी पड़ी. 


आरक्षण की मांग पर अड़ गए

उग्र स्टूडेंट्स एक खास वर्ग को आधार बनाकर नारे लगाने लगे। उग्र स्टूडेंट्स को समझाने के लिए एसपी सिटी शैलेष यादव भी पहुंच गए। कुछ देर बाद वहां आईजी आलोक शर्मा भी पहुंच गए। उन्होंने भी स्टूडेंट्स को समझाया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान धैर्य बनाए रखें। आक्रोशित स्टूडेंट्स मीडिया से भी खफा थे। स्टूडेंट्स आरक्षण की मांग को लेकर वहीं पर उग्र प्रदर्शन करते रहे। जिससे दिन भर पूरा एरिया ब्लॉक रहा। पुलिस फोर्स हर तरफ लगा दी गई ताकि कोई बवाल न हो गए।  रास्ते इसलिए भी ब्लॉक कर दिए गए ताकि इस आंदोलन की आग में शहरी न झुलस जाए. 

सामने आए student leader

सुबह करीब साढ़े दस बजे एयू लीडर दिनेश यादव अपने समर्थकों के साथ अल्लापुर में सपा जिलाध्यक्ष पंधारी यादव के घर पर पहुंच गए। वहां पर उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे। वैसे पहले से ही पंधारी यादव के घर पर पुलिस फोर्स लगा दिया गया था। स्टूडेंट्स का उग्र रूप देखकर वहां ड्यूटी पर लगे पुलिस वाले भी साइड हो गए। स्टूडेंट्स आक्रोश में आकर पंधारी यादव के यहां पथराव शुरू कर दिया। पुलिस की गाड़ी भी वहां गिरा दी और पड़ोसी प्रमोद श्रीवास्तव की कार का शीशा तोड़ डाला. 

सपा कार्यालय पर लगा जमावड़ा

पुलिस मौके थी और उसने तुरंत ही जार्जटाउन पुलिस को कॉल कर लिया। जार्जटाउन पुलिस वहां पहुंची और किसी तरह उग्र स्टूडेंट्स को समझाने में जुट गई। पुलिस ने किसी तरह उन्हें कंट्रोल किया तो उग्र स्टूडेंट्स अब सीधे जार्जटाउन पुलिस स्टेशन के पास स्थित सपा कार्यालय पर पहुंच गए। धीरे-धीरे उनकी संख्या बढऩे लगी। इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस ऑफिसर एक्टिव हो गए। जार्जटाउन पुलिस स्टेशन की तरह से बेरिकेडिंग लगाकर रोड ब्लॉक कर दिए तो दूसरी ओर जगत तारन कालेज के चौराहे पर भी पुलिस को बेरिकेडिंग लगानी पड़ी. 

आरक्षण की मांग पर अड़ गए

उग्र स्टूडेंट्स एक खास वर्ग को आधार बनाकर नारे लगाने लगे। उग्र स्टूडेंट्स को समझाने के लिए एसपी सिटी शैलेष यादव भी पहुंच गए। कुछ देर बाद वहां आईजी आलोक शर्मा भी पहुंच गए। उन्होंने भी स्टूडेंट्स को समझाया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान धैर्य बनाए रखें। आक्रोशित स्टूडेंट्स मीडिया से भी खफा थे। स्टूडेंट्स आरक्षण की मांग को लेकर वहीं पर उग्र प्रदर्शन करते रहे। जिससे दिन भर पूरा एरिया ब्लॉक रहा। पुलिस फोर्स हर तरफ लगा दी गई ताकि कोई बवाल न हो गए।  रास्ते इसलिए भी ब्लॉक कर दिए गए ताकि इस आंदोलन की आग में शहरी न झुलस जाए.