प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज- स्टूडेंट्स अपने करियर को लेकर संजीदा और सजग हो चुके हैं। इसको लेकर उन्होंने रविवार को आईआईटी (इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट) में पार्टिसिपेट किया। इस दौरान दैनिक जागरण आई नेक्स्ट कार्यालय सहित नैनी स्थित महर्षि विद्या मंदिर में एग्जाम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। जिन छात्रों ने ऑनलाइन अपना आईआईटी का आवेदन किया था, उनका टेस्ट डीजे आई नेक्स्ट कार्यालय में कराया गया। इसी तरह एमवीएम नैनी में प्रिंसिपल पूजा चंदोला और कोआर्डिनेटर शिवानी मैम की देखरेख में एग्जाम कंडक्ट कराया गया। इस दौरान छात्रों ने कहा कि इस एग्जाम से उन्हें कई प्रकार के फायदे होंगे। उन्हें पता चलेगा कि किस विषय में उनको अधिक दिलचस्पी है और वह किस स्ट्रीम में जा सकते हैं। एग्जाम में कक्षा 5 से लेकर 12वीं तक के छात्रों ने पार्टिसिपेट किया है।