- सुरुआदलापुर में नई बिल्डिंग व उल्दा में नए स्कूल का इनागरेशन

ALLAHABAD: बच्चों को बेहतर गुणवत्ता परक शिक्षा देने के उद्देश्य से यमुनापार के मांडा एरिया में राजकीय इंटर कालेज सुरुवादलापुर के नए भवन का इनागरेशन हुआ। इस दौरान राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि सरकार बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की दिशा में लगातार नए कदम उठा रही है। सुरुवादलापुर में नए भवन का इनागरेशन करने के साथ ही उज्जवल रमण सिंह ने उल्दा में नवनिर्मित राजकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल को भी पूर्ण नए भवन की सौगात देते हुए इनागरेशन किया।

शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए होगा प्रयास

राजकीय विद्यालय के नए भवन के इनागरेशन के दौरान आयोजित प्रोग्राम की शुरुआत पारम्परिक ढंग से हुई। जिसके बाद उज्जवल रमण सिंह ने डीआईओएस महेन्द्र कुमार सिंह की मौजूद में राजकीय इंटर कालेज सुरुआदलापुर के प्रिंसिपल श्रीप्रकाश तिवारी को स्कूल के नए भवन को सौंपा। इस दौरान डीआईओएस ने कहा कि विद्यालय को नए भवन के रूप में विकसित करते हुए शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। एनागरेशन प्रोग्राम के दौरान क्षेत्रिय विधायक गामा पाण्डेय ने स्कूल में बच्चों को साफ पीने का पानी देने के लिए आरो युक्त प्लांट और बिजली के ट्रांसफार्मर देने की घोषणा की। इस दौरान बड़ी संख्या मे क्षेत्र के लोग भी मौजूद रहे।