प्रयागराज (ब्‍यूरो)। केरल के वायनाड में छात्र सिद्धार्थ जेएस की हत्या के विरोध में विश्वविद्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने छात्र संघ भवन पर केरल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने केरल के मुख्य मंत्री का पुतला जलाया। हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कहा कि वायनाड में अराजकता चरम पर है।

ये है मामला
वायनाड में पशु विज्ञान चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पशु पालन स्नातक के सेकेण्ड इयर के छात्र जेएस सिद्धार्थ की हत्या कर दी गई। उसके साथ कैंपस में रैगिंग की गई। उसके साथ मारपीट की गई। जिससे उसकी मौत हो गई।

छात्रों ने किया प्रदर्शन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय इकाई के मंत्री आलोक त्रिपाठी ने बताया कि कैंपस रैगिंग पर प्रतिबंध है। इसके बाद भी वहां के विश्वविद्यालय में अराजकता चरम पर है। इससे वहां की यूनिवर्सिटी के छात्रों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है। छात्र को मारने वाले एक छात्र संगठन से जुड़े अराजक तत्व हैं। छात्र की हत्या के आरोपितों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केरल के मुख्य मंत्री का पुतला जलाया। प्रदर्शन में महानगर मंत्री सचिन सिंह, राजकुमार, जान्हवी कसेरा, आंचल सिंह, कार्तिकेय त्रिपाठी, आयुष्मान सिंह, आजाद मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, आर्यन मिश्रा, अमर सिंह, प्रकाश सिंह, धीरज पांडेय, आंजनेय तिवारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।