सुमीत पांडेय हत्याकांड : वकीलों की हड़ताल जारी, जिला जज गेट पर की आम सभा

ALLAHABAD: अधिवक्ता सुमीत पाण्डेय हत्याकांड को लेकर जिला न्यायालय के अधिवक्ता बृहस्पतिवार को भी गेट पर तालाबंदी कर हड़ताल पर रहे। इस दौरान जिला जज के गेट के पास आम सभा हुई। जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार पर तीखा प्रहार किया।

बीस लाख का चेक जारी

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने मंच से बताया कि अधिवक्ता सुमीत पाण्डेय के परिवार के लिए शासन की ओर से बीस लाख रुपए की सहायता राशि का चेक जारी किया जा चुका है। इसकी फोटो स्टेट प्रति संघ को उपलब्ध कराई गई है। मंत्री कौशलेष कुमार सिंह ने कहा कि हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराए जाने के लिए जिलाधिकारी व एसएसपी को अनुमोदन प्राप्त हुआ है। मंत्री ने बताया कि शुक्रवार को आम सभा का संघ हाल में होगी।

राज्यपाल से मिले अधिवक्ता

आम सभा के बाद संघ के अध्यक्ष व मंत्री के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल महामहिम राम नाइक से मिला। संघ के पदाधिकारियों ने राज्यपाल को तीन सूत्री मांगों ज्ञापन दिया।