बंद घर का ताला तोड़कर लाखों का माल कर दिया पार

ALLAHABAD: तेज बहादुर सप्रू मार्ग पर स्थित सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता के बंद घर से चोरों ने नकदी समेत लाखों रुपए का सामान पार कर दिया। वह परिवार के साथ दिल्ली में आयोजित एक समारोह में शामिल होने गए थे। घर में चोरी की खबर मिलते ही शुक्रवार को उनके पिता लौट आए। जानकारी होते ही डाग स्क्वाड के साथ पहुंची पुलिस ने छानबीन की, पर चोरों का पता नहीं चल सका।

पड़ोसियों ने सुबह दी जानकारी

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तेज बहादुर सप्रु मार्ग पर चेतन शांडिल्य अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं। वे सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता हैं। हाल ही में वह पूरे परिवार के साथ दिल्ली में आयोजित एक पारिवार समारोह में शामिल होने गए थे। घर में किसी के न होने से ताला बंद था। बीती रात चोर घर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। घर की आल्मारी का ताला तोड़ कर उसमें रखे नकदी समेत सोने व चांदी के कीमती आइटम चोरी कर फरार हो गए। इतना ही नहीं चोर घर के अन्य कीमती सामान भी उठा ले गए। शुक्रवार सुबह पड़ोसियों ने देखा तो चोरी की जानकारी चेतन व उसके परिवार वालों को दी। घर में चोरी की खबर मिलते ही चेतन के पिता गोपाल शुक्रवार को घर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने घर में हुई चोरी की सूचना पुलिस को दी। डाग स्क्वाड क साथ पहुंची पुलिस ने मौके की जांच की। पुलिस चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है।