-तेलियरगंज सीएमएसडी स्टोर में मिली रखरखाव में गड़बड़ी

ALLAHABAD: दवाओं के रख-रखाव में लापरवाही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों केा भारी पड़ गई। सीएमओ डॉ। गिरिजाशंकर बाजपेई ने शनिवार को तेलियरगंज स्थित सीएमएसडी स्टोर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्टोर में गंदगी और दवाओं के रखरखाव में कमी पाई गई। सीएमओ ने बताया कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी जिसको लेकर उन्होंने स्टोर का दौरा किया। उन्होंने लापरवाही मिलने पर कर्मचारियों को दोबारा ऐसा नहीं किए जाने की चेतावनी दी। साथ ही कहा कि भविष्य में दोबारा औचक निरीक्षण हो सकता है और इस दौरान पुन: अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा स्टोर में मौजूद दवाओं की सूची और लेखा-जोखा भी उन्होंने कर्मचारियों से तलब किया है। बता दें कि स्टोर से अन्य हॉस्पिटल्स को भी दवाओं की सप्लाई की जाती है। इसलिए यहां दवाओं के रखरखाव को लेकर अक्सर अधिकारी औचक निरीक्षण करते हैं।