प्रयागराज ब्यूरो शहर के सुलेमसराय का ऐतिहासिक दधिकांदो मेला रविवार को होगा। इस दधिकांदो मेला की नीव अंग्रेजों के जमाने में रखी गई थी। शुरुआत में यहां दिन के वक्त भगवान श्रीकृष्ण व बलदाऊ की शोभायात्रा निकाली जाती थी। मेला में एकजुट लोग अंग्रेजों के खिलाफ आजादी के लिए आवाजें बुलंद किया करते थे। उस वक्त इस आयोजन व देश भक्तों की भीड़ को देख अंग्रेजों की रूह कांप जाया करती थी। वक्त के साथ शोभायात्रा की टाइमिंग भी बदलती चली गई। एक समय आया जब लालटेन की रोशनी में शोभा यात्रा शाम को निकाली जाने लगी। अंग्रेजों के विरोध के बावजूद क्षेत्र के खरिया के पास से गंगा किनारे तक शोभायात्रा निकाली जाती थी। मेला में आने वाले लोकल लोग एक जुट होकर आजादी के लिए नारे लगाया करते थे। आजादी के कुछ साल बाद व्यवस्थाएं बदलीं और उस वक्त के आयोजकों इस मेले का आयोजन भगवान श्रीकृष्ण व बलदाऊ के छठी उत्सव के रूप में मनाया जाने लगा। तब से आज तक यही परंपरा चली आ रही है। दौर बदला और सुलेमसरांय प्राचीन दधिकांदो मेला कमेठी बनाई गई। अब इसी कमेटी के द्वारा परंपरागत रूप से यहां दधिकांदो मेला का आयोजन किया जाता है।

मेला की सारी तैयारी हो चुकी है पूर्ण
सुलेमसरांय प्राचीन दधिकांदो मेला कमेटी के पदाधिकारियों के मुताबिक भगवान श्रीकृष्ण व बलदाऊ की शोभायात्रा यानी चौकी जीटी रोड के आठ किलोमीटर तक निकाली जाती है। बताते हैं कि आज यानी रविवार को परंपरा अनुरूप ठाकुर द्वारा यह चांदी के हौदे में हाथी पर सवार होकर कृष्ण व बलदाऊ की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह शोभा यात्रा ठाकुर द्वारा मंदिर से निकल कर सुलेम सराय, जयंतीपुर, धूमनगंज, माई जी की कुटिया, ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए मुण्डेरा मण्डी गेट तक पहुंचती है। वहां से फिर वापस होकर ठाकुर द्वारा में इस चौकी का समापन पूजा पाठ के बाद किया जाता है। ठाकुर द्वारा से चौकी निकालने के पूर्व कमेटी अध्यक्ष शुभकार विक्की साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल नरेंद्र खेड़ा, कमेटी के महामंत्री मानव अरोरा सहित अन्य तमाम अतिथियों की मौजूदगी में पूजा पाठ किया जाता है।

आयोजन को सफल बनाने में जुटे पदाधिकारी
आयोजन को सफल बनाने के लिए पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष निहाल कुमार, पूर्व मेला अध्यक्ष धर्मचंद्र जायसवाल, पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी, सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर, महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, सूबेदार मेजर बीरेंद्र सिंह, एसीपी धूमनगंज वरुण आदि मौजूद रहेंगे। तैयारी में जुटी कमेटी के लोगों द्वारा शनिवार को शोभा यात्रा रूट पर आकर्षक लाइटिंग का कार्य कराया गया। सात लाइटिंग कमेटियों के द्वारा आकर्षक रोशनी के इंतजाम किए गए हैं। बच्चों के लिए झूला तो महिलाओं के लिए मीना बाजार की भी व्यवस्था की गई है।


कमेटी के पदाधिकारियों की मानें तो सुलेम सरांय के इस प्राचीन दधिकांदो मेला में शाम सात बजे से चौकियों का प्रदर्शन शुरू होगा। भोर चार से पांच बजे तक भगवान की करीब बीस चौकियां निकाली जाएंगी। मेला में आने वाले हजारों भक्तों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के जवान व विभाग के अफसर भी मौजूद होंगे। चूंकि मेला का रूट जीटी रोड है। इस लिए ट्रैफिक डायवर्जन के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान भी जगह-जगह तैनात होंगे।

मेला में यह होंगे आकर्षण के केंद्र
सुलेमसरांय दधिकांदो मेला में आने वाले भक्तों के लिए ध्वजा पताका के साथ पांचों पांडव, पाइप बैंड, डीजे बैंड, सतना आया तहलका ढोल, भागड़ा, डांडिया ग्रुप, खाटू श्याम की शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। इसी के साथ बारह फीट ऊंची भगवान हनुमानजी की शोभायात्रा, रथ पर उड़ते हुए हनुमान जी की चौकी के साथ आकर्षक लाइटिंग व साउंड दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। मेला में लाइटिंग का ऐसा प्रबंध किया गया है कि रात में ऐसा प्रतीत होगा मानों आसमान से तारे जमीन पर उतर आए हों


सड़कों पर हिचकोले खाएंगे भगवान
सुलेमसरांय प्राचीन दधिकांदो मेला कमेटी द्वारा उम्मदा इंतजाम किए गए हैं। मगर इस ऐतिहासिक मेला के आयोजन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी बहुत बेहतर नहीं है।
दबी जुआन कुछ जिम्मेदारों की मानें तो पीडब्लूडी, नगर निगम व पीडीए और बिजली विभाग के द्वारा काफी लापरवाही बरती गई है।
बताते हैं कि मेला के मुख्य मार्गों पर हुए बड़े-बड़े गड्ढों को फिल कर दिया गया है। मगर छोटे गड्ढों की पैचिंग पर ध्यान नहीं दिया गया।
लिंक सड़कों पर हुए गड्ढों को भरने का काम किया ही नहीं किया गया है। बताते हैं कि पीएसी गेट के पास की खराब स्ट्रीट लाइट शनिवार शाम तक नहीं बन सकी थी।
सुलेमसरांय चौराहा सहित आसपास के कई स्थानों पर लटक रहे बिजली के तार ठीक नहीं किए गए।
ऐसी स्थिति में दुर्घटना की आशंका तो है ही, लोगों को समस्याओं का भी सामना करना पड़ेगा।

कल सुबह तक रूट रहेगा डायवर्ट
सुलेमसरांय में रविवार को होने वाले दधिकांदो मेला को देखते हुए रूट डायवर्ट किया गया है। ट्रैफिक पुलिस के अफसरों की मानें तो रविवार को प्रात: पांच बजे से सोमवार की सुबह मेला समाप्त होने तक सभी प्रकार के भारी माल वाहनों ट्रक, डीजल, पेट्रोल, गैस आदि के टैंकर व सभी नो इंट्री पास वाली गाडिय़ां का मेला रूट पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। रोरूवेज की बसों का आवागमन भी पानी टंकी चौराहा से धूमनगंज से पुलिस चौकी बम्हरौली, मंदर मोड़तक प्रतिबंधित रहेंगी। शहर से धूमनगंज होकर कानपुर जाने व आने वाले सभी वाहन लोकसेवा आयोग चौराहा से होकर फाफामऊ होते हुए नवाबगंज बाईपास से कोखराज बाईपास होकर जाएंगे। इतना ही नहीं मेला को देखते हुए सभी बाइक व चार पहिया का आवागमन महिला ग्राम चौराहे से बम्हरौली पुलिस चौकी से होकर सोमवार सुबह पांच बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। बताते चलें कि शहर से सुलेमसरांय दधिकांदो मेला में जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग चौफटका फ्लाई ओवर के पास विद्युत सब स्टेशन के बगल होगी। खुल्दाबाद एवं चकिया साइड से आने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चकिया फ्लाई ओवर से पहले पार्क कराया जाएगा। मंदरमोड़ पुलिस चौकी बम्हरौली की ओर आने वाले इन वाहनों को हैप्पी होम के पास पार्क कराया जाएगा। जबकि धूमनगंज क्षेत्र से आने वाले इन वाहनों की पार्किंग मुण्डेरा मंडी समिति के अंदर कराई जाएगी।


वर्जन --फोटो
सुलेमसराय का यह दधिकांदो मेला की शुरुआत अंग्रेजों के जमाने से हुई है। तब से आज तक यह परंपरा चली आ रही है। शुरुआत में इस मेला में आने वाले लोग अंग्रेजों के खिलाफ खुली बगावत किया करते थे। यह मेला हर साल आजादी के लिए एकजुटता का एक बेहतर माध्यम था।
नरेंद्र खेड़ा
कमेटी वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल