प्रयागराज (ब्‍यूरो)। उसने स्टार्टअप शुरू करने के बारे में सोचा था। सरकार की विश्वकर्मा योजना में उसे एक संभावना दिखी तो आनलाइन आवेदन करने के लिए साइबर कैफे के लिए निकल गयी। उसे क्या पता था कि घर वालों को दिखाया गया बड़ा सपना उसके अंतिम सफर में बदल जायेगा। युवती तो घर नहीं लौटी लेकिन पुलिस की तरफ से उसके घर एक सूचना पहुंची। इसमें बताया गया था कि थरवई एरिया में रेलवे लाइन के किनारे एक युवती की बॉडी पड़ी है। उसके पैर कटे हुए हैं। परिवार के लोग स्पॉट पर पहुंचते इसके पहले ही स्थानीय लोग पहुंच चुके थे। वह बॉडी की स्थिति देखकर सन्नाटे में थे। बॉडी की कंडीशन देखते ही मौके पर तमाम तरह की चर्चा शुरू हो गयी। कोई इसे हत्या का मामला बता रहा था तो कोई आत्महत्या। पुलिस भी इसी में चकरघिन्नी बन गयी। सूचना पर पिता मौके पर पहुंचे तो उन्हें भरोसा ही नहीं हुआ कि बेटे आत्महत्या जैसा कोई कदम उठा सकती है। उन्होंने रेप और हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दे दी। पुलिस ने इसके आधार पर चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।

फार्म भरने निकली थी युवती
सराय ममरेज थाना क्षेत्र के सिंधौरा, सोरो गांव की रहने वाली रितु सिंह पुत्री भानुप्रताप सिंह शुक्रवार दोपहर में घर से निकली। रितु सिंह चार भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। उसने घर में मां रीना सिंह को बताया कि वह विश्वकर्मा योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने साइबर कैफे जा रही है। रितु सिंह साइकिल से सोरो कटरा बाजार पहुंची। इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। करीब तीन बजे तक जब रितु घर नहीं लौटी तो घरवाले परेशान हुए। घरवालों ने बाजार में साइबर कैफे में उसकी तलाश शुरू कर दी। पता चला कि एक साइबर कैफे के पास उसकी साइकिल खड़ी है। वहां घरवाले पहुंचे मगर साइबर कैफे वाले ने बताया कि रितु नहीं आई थी। इसके बाद घरवाले आसपास रितु की खोज करने लगे।

सात बजे आया पिता के पास फोन
शाम को करीब सात बजे एक फोन भानु प्रताप सिंह के पास आया। फोन करने वाले ने खुद को जीआरपी का सिपाही बताया। उसने बताया कि एक युवती की बॉडी रेलवे लाइन के पास पड़ी है। उसके पास मिले बैग में विजिटंग कार्ड में भानुप्रताप का नंबर मिला है। घरवाले मौके पर पहुंच गए। बॉडी रितु की थी। घरवाले रोने बिलखने लगे।

चार युवकों को किया नामजद
पिता भानु प्रताप सिंह ने थरवई थाने में गांव के दिनेश सिंह पुत्र रामपाल सिंह, गोलू सिंह पुत्र दिनेश सिंह, सूर्यांस सिंह पुत्र दिनेश सिंह और विकास सिंह पुत्र स्व.गुलाब सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया है। भानु प्रताप का आरोप है कि दिनेश सिंह से उसका मुकदमा चल रहा है। चारों लोगों ने उनकी बेटी का अपहरण करके हत्या की है।

घटना ने छोड़े तमाम सवाल
कटरा बाजार से कैसे गायब हुई रितु
घटना स्थल पर कैसे पहुंची रितु की बॉडी
दोपहर से शाम तक कहां रही रितु
हत्या हुई तो बैग कैसे रह गया उसके पास।
दोनों पैर कटे हैं, यानि रितु की हत्या हो गई थी पहले
आखिर कौन हैं रितु के हत्यारे

रेप की पुष्टि के लिए स्वाब सुरक्षित
पोस्टमार्टम हाउस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बलात्कार के आरोप के चलते युवती का स्वाब सुरक्षित रख लिया गया है। उसे फरदर जांच के लिए भेजा जायेगा। वहां से आने वाली रिपोर्ट के बाद ही पुष्टि हो सकेगी कि उसके साथ रेप हुआ था या नहीं। उधर, पुलिस का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही इस पर स्थिति स्पष्ट होगी।

घटना को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। युवती ने आत्महत्या की या उसे वहां पर मार कर फेंका गया। इसकी जांच चल रही है। केस दर्ज कर लिया गया है।
अरविंद गौतम
थाना प्रभारी थरवई