भुलियापुर में आयोजित इज्तेमा में जुटे हजारों लोग

PRATAPGARH: भुलियापुर स्थित ईदगाह में आयोजित इज्तेमा में जुटे हजारों लोगों को इस्लाम के बताएं नेक रास्ते पर चलने की सीख दी गई है। इल्म हासिल करने के लिए कार्यक्रम में लोगों की जबरदस्त भीड़ रही।

कई जिलों से पहुंचे लोग

प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, इलाहाबाद, कौशाम्बी, मिर्जापुर, सोनभद्र, फतेहपुर जिलों के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। जिले के लोग गुरुवार को ही पहुंचने लगे थे। जबकि अन्य जिलों के लोगों का शुक्रवार की सुबह से आना शुरू हुआ। जायरीनों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए शहर में जगह-जगह इस्तकबाल कैंप लगाए गए थे। इसके अलावा चौराहों पर भी रहे लोग कार्यक्रम स्थल के बारे में बाहर से आने वालों को जानकारी देते रहे।

आगंतुकों के लिए रही चौबंद व्यवस्था

भुलियापुर में हजारों लोग इकट्ठा हो गए थे। वहीं पर उनके रहने, खाने की व्यवस्था की गई है। बाहर से आए उलेमा, मौलवी ने तकरीर किया। लोगों को इस्लाम के बताए रास्ते पर चलने, पांच वक्त का नमाज करने की सलाह ही दी गई। मौलाना शरीफ ने तकरीर करते हुए लोगों को दिनचर्या का पालन करने, इंसान के साथ इंसानियत का रिश्ता रखने का संदेश दिया।