-दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट के रियलिटी चेक में सामने आया, यहां तो हर स्टॉल की अपनी रेट लिस्ट

balaji.kesharwani@inext.co.in

ALLAHABAD: ट्रेन की जर्नी में पैसेंजर्स को चाय-कॉफी से लेकर मिनरल वाटर, ब्रेकफास्ट और खाने उचित रेट पर मिले, इसके लिए रेलवे ने रेट लिस्ट जारी कर रखी है। लेकिन असल में यह रेट लिस्ट तो केवल अधिकारियों को दिखाने के लिए है। पब्लिक से जो रेट लिया जा रहा है, वह रेलवे के निर्धारित रेट लिस्ट से करीब दुगुना है। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट के रियलिटी चेक में कुछ यूं सामने आया सच

नहीं मिलेगी पांच रुपए की चाय

रेलवे की रेट लिस्ट में 150 एमएल चाय का रेट पांच रुपए निर्धारित है। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट रिपोर्टर इलाहाबाद जंक्शन पहुंचा। यहां प्लेटफार्म-1 पर स्टॉल पर जब एक कप चाय का रेट पूछा गया तो वेंडर ने दस रुपए बताया। कॉफी भी 20 रुपए के नीचे नहीं मिल रही थी। जबकि रेलवे ने सात रुपए रेट निर्धारित किया है।

20 रुपए में बिक रहा जनता आहार

ट्रेन में सफर करने वाले हजारों लोगों को कम रेट पर भरपूर आहार उपलब्ध कराने के लिए रेलवे 15 रुपए में जनता आहार उपलब्ध करा रहा है। प्लेटफार्म पर 15 और ट्रेन में 20 रुपए रेट निर्धारित है। लेकिन जंक्शन पर 20 रुपये में ही जनता मील बिक रहा है।

रेल नीर में भी मनमानी

प्लेटफार्म हो या फिर ट्रेन एक लीटर रेल नीर 15 रुपए से अधिक रेट पर नहीं बेचा जा सकता है। लेकिन यहां स्थिति ये है कि मनमाना रेट लिया जा रहा है। गर्मी से बेहाल पैसेंजर्स जैसे ही पानी मांगते बोतल पकड़ा दिया जाता, बदले में 20 रुपए मांगा गया। प्यास से व्याकुल पैसेंजर एमआरपी देखने के बजाय 20 रुपए पकड़ा कर चले जा रहे हैं।

नहीं मिलेगा 50 और 55 वाला भोजन

रेलवे द्वारा 50 और 55 रुपए में पैसेंजर्स को वेज और नॉनवेज भोजन उपलब्ध कराए जाने का दावा किया जा रहा है। जबकि हकीकत ये है कि ट्रेन में 50 और 55 रुपए में भोजन खोजने के बाद भी नहीं मिलेगा। किसी भी ट्रेन के पैंट्री कार में वेज मील 100-110 और नॉनवेज मील 120 और 140 से कम नहीं है।

रेलवे द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट

सामान मात्रा स्टेशन ट्रेन

चाय 150 एमएल 5.00 5.00

कॉफी 150 एमएल 7.00 7.00

रेल नीर एक लीटर 15.00 15.00

जनता मील- 15.00 20.00

ब्रेकफास्ट-ब्रेड-बटर, कटलेट, इडली-वड़ा, उपमा- 25.00 30.00

नॉनवेज ब्रेकफास्ट- ब्रेड-बटर और आमलेट- 30.00 35.00

स्टैंडर्ड मील वेज- 45.00 50.00

स्टैंडर्ड मील नॉनवेज 50.00 55.00

जबकि प्लेटफार्म व ट्रेन पर लिया जा रहा है ये रेट

सामान मात्रा स्टेशन ट्रेन

चाय 150 एमएल 10.00 10.00

कॉफी 150 एमएल 15.00 20.00

रेल नीर एक लीटर 20.00 20.00

जनता मील- 20.00 20.00

ब्रेकफास्ट-ब्रेड-बटर, कटलेट, इडली-वड़ा, उपमा- 50.00 50.00

नॉनवेज ब्रेकफास्ट- ब्रेड-बटर और आमलेट- 50.00 50.00

स्टैंडर्ड मील वेज- 100.00 100.00

स्टैंडर्ड मील नॉनवेज 120.00 120.00

सफर के दौरान जब भी मिनरल वाटर खरीदता हूं, 20 रुपए ही लिया जाता है। चाहे रेलनीर हो या फिर किसी और कंपनी का।

-अजय कुमार

पैसेंजर

सबको पता है कि रेलवे में कुछ भी निर्धारित रेट पर नहीं मिलता है। रेल अधिकारी भी जानते हैं। फिर भी कोई कुछ नहीं करता है। क्योंकि सब सेट हैं।

-राजू

ओवरचार्जिंग और ओवर रेटिंग रोकने के लिए रेलवे द्वारा समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। लगातार निगरानी की जा रही है। इसके बाद भी अगर निर्धारित रेट से अधिक पैसा लिया जा रहा है तो कार्रवाई की जाएगी।

-सुनील कुमार गुप्ता

पीआरओ

इलाहाबाद मंडल