प्रयागराज (ब्यूरो)। माधव ज्ञान केंद्र इंटरमीडिएट कॉलेज नैनी में मुख्य अतिथि रामाशीष जी राष्ट्र्रीय संगठन मंत्री गंगा समग्र योजना, विशिष्ट अतिथि शैलेश तिवारी ,अध्यक्ष दिनेश सिंह ,प्रबंधक शिव कुमार पाल व प्रधानाचार्य डॉ विंध्यवासिनी प्रसाद त्रिपाठी के नेतृत्व में ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की बहन कीर्ति मिश्रा, रीना तिवारी, कृतिका सिंह ने किया।

क्लब ने बच्चों को बांटा उपहार

लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी के द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम एनी बेसेंट स्कूल एलन गंज में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों को उपहार दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लायन जगदीश गुलाटी, अध्यक्ष मीना मध्यान, सचिव कल्पना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय जैन, मीडिया प्रभारी लालू मित्तल, वरिष्ठ लायन इंदर मध्यान आदि उपस्थित रहे।

बलिदानों से मिली है ये आजादी

विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। अपने उद्बोधन में कहा कि बड़े त्याग- बलिदान हुए तब यह आजादी पाई है। कार्यक्रम में संगीताचार्य मनोज गुप्ता एवं ऋचा गोस्वामी के निर्देशन में सास्ृतिक कार्यक्रम हुए। प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। अवसर पर डीपी सिंह चंदेल, मिल्कियत सिंह बाजवा, श्याम नारायण राय आदि उपस्थित रहे।

ध्वजारोहण के साथ किया पौधरोपण

एमपीवीएम गंगागुरुकुलम में विद्यालय की सचिव डॉ। कृष्णा गुप्ता एवं प्रधानाचार्या माधुरी श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण एवं समूह राष्ट्रगान का कार्य सम्पन्न हुआ। इसके बाद उन्होंने विद्यालय में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। तत्पश्चात् दीप प्रच्च्वलन एवं सरस्वती वंदना के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। प्रधानाचार्या ने अतिथियों का स्वागत किया। बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

बच्चों ने दिया समरसता का संदेश

पतंजलि ऋषिकुल में प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह ने ध्वजारोहण किया। बच्चों ने तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समरसता का संदेश दिया। बताया कि विद्यालय में 9 अगस्त से अमृत महोत्सव की शुरुआत हुई थी। विद्यालय की उपाध्यक्षा डॉ। कृष्णा गुप्ता ने कहा कि यह जागरण महोत्सव है। विद्यालय निदेशिका रेखा बैद व सचिव यशोवद्र्धन ने शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी है।

एमपीवीएम में रोटरी क्लब ने मनाया समारोह

रोटरी क्लब ने एमवीपीएम में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया। जिसमें पीडीए वीसी अरविंद चौहान मुख्यअतिथि रहे। पतंजलि ग्रुप आफ स्कुल के निदेशक व प्रेसीडेंट रोटेरियन यशोवद्र्धन गुप्त, कोषाध्यक्ष रोटेरियन रवींद्र गुप्ता, ग्रुप की सुचिव डॉ। कृष्णा गुप्ता, देश दीपक आर्या, प्रिंसिपल अल्पना डे आदि उपस्थित रहे। संचालन मास्टर आफ सेरेमनी रोटेरियन सुनील जायसवाल ने किया।