प्रयागराज ब्यूरो । एक बार फिर तैयार हो जाइए। सावरेन गोल्ड बांड में सरकार फिर से निवेश का मौका दे रही है। 12 से 16 फरवरी के बीच लोग इस योजना में अपना पैसा लगा सकते हैं। सबसे अहम कि सरकार ने सावरेन गोल्ड बांड की लोकप्रियता को देखते हुए मौजूदा वित्तीय वर्ष में निवेश का चौथा मौका दिया गया है। इसके पहले पिछले साल दिसंबर में तीसरे सीजन में यह अपार्चुनिटी निवेशकों को मिली थी जिसका उन्होंने लाभ उठाया था।

एक ग्राम सोने की कीमत

रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने एक ग्राम सोने का प्राइस इस बार तय किया है। इसे जारी करने की तारीख 21 फरवरी 2024 निर्धारित है। इतना ही नही सरकार ने ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल मोड में पेमेंट करने वाले निवेशकों को प्रति ग्राम सोने की प्राइस में पचास रुपए छूट देने का फैसला किया है। ऐसे निवेशकों के लिए सोने की कीमत प्रति ग्राम 6,213 निर्धारित होगी।

स्टाक ब्रोकर मार्केट में बढ़ गई पूछताछ

सरकार के इस फैसले का असर प्रयागराज में भी नजर आया। निवेशकों ने स्टाक मार्केट से जुड़े स्टाक ब्रोकर्स से इस बारे में जमकर पूछताछ की और निवेश के लिए इच्छा भी जताई। ब्रोकर चंदन गुप्ता ने बताया कि पिछले तीन सीजन में सरकार को बेहतर रिस्पांस मिला। इसकी वजह से निवेशको को वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले निवेश का एक और मौका दिया गया है। स्टाक ब्रोकर टि़््वंकल सिंह बताते हैं कि इस बार बड़ी ंसख्या में लोग शहर से निवेश कर सकते हैं। फिजिकल सोना खरीदने से बेहतर लोग ऑनलाइन निवेश में अधिक विश्वास रख रहे हैं।

क्या है सावरेन गोल्ड बांड

- सॉवरेन गोल्ड बांड में 24 कैरेट यानी 99.9 फीसदी शुद्ध सोने में निवेश किया जाता है।

- निवेश पर 2.5 प्रतिशत का सालाना ब्याज दिया जाता है।

- पैसों की जरूरत पडऩे पर बांड के बदले लोन लेने की भी सुविधा है।

- भारतीय बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड के पब्लिश्ड रेट के आधार पर बांड की कीमत तय होती है।

- बांड में अधिकतम 4 किलो सोने में निवेश किया जा सकता है।

- किसी ट्रस्ट के लिए खरीद की अधिकतम सीमा 20 किलो है।

समय से पहले बांड बेचने पर लगता है टैक्स

एक्सपर्ट बताते हैं कि 8 साल से पहले बांड बेचने पर टैक्स देना पड़ता है। सावरेन का मैच्योरिटी पीरियड 8 साल रहता है। मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने के बाद बांड से होने वाले लाभ पर कोई टैक्स नही लगता लेकिन आठ साल से पहले बांड बेचने पर होने वाले लाभ पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन के रूप में 20.80 फीसदी टैक्स देना होता है। इतना ही नही इसमें निवेश के लिए कई तरह के विकल्प दिए हैं। बैंक की शाखाओं, पोस्ट ऑफिस, स्टॉक एक्सचेंज और स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया केजरिए भी निवेश किया जा सकता है।

पिछली बार मैं सावरेन गोल्ड बांड में निवेश करने से चूक गया था। एक बार फिर मौका मिला है। मुझे लगता है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग इस योजना में अपना पैसा लगा सकते हैं।

आशीष मिश्रा

आज की डेट में फिजिकल सोने में पैसा लगाने पर वह सेफ नहीं रहता है। कभी चोरी तो कभी छिनैती का डर सताता रहता है। बाजार में भी शुद्ध सोना मिलना मुश्किल है। ऐसे में बांड में निवेश एक बेहतर मौका है।

हेमंत शुक्ला

ऐसा नही है कि आप सोना मंगवा नही सकते हैं। चाहें तो बिस्किट के रूप में 24 कैरेट शुद्ध सोना घर पर भी रख सकते हैं। कइ सुविधाएं हैं। इसलिए मुझे लगता है कि इस स्कीम में पैसा लगाने से फायदा हो सकता है।

दीपू साहू