प्रयागराज (ब्‍यूरो)। हर बार गर्मी में रेलवे स्टेशनों पर पानी की किल्लत बनी रहती है। जिसे लेकर यात्री परेशान होते हैं। मगर अब ऐसा नहीं होगा। इस बार रेलवे ने गर्मी की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। प्रयागराज मंडल के रेलवे स्टेशनों पर पानी की व्यवस्था को लेकर रेल अफसरों ने समीक्षा बैठक की। अपर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि गर्मी में स्टेशनों के अलावा रेलवे कालोनियों में पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए।

ठीक करा लें टोटियां
बैठक में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए की जा रही तैयारी पर चर्चा हुई। खराब हैंडपंप, नलों की टोंटी और संबंधित संयत्रों की रिपेयरिंग कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। अपर मंडल रेल प्रबंधक नवीन प्रकाश ने कहा कि गर्मी की शुरुआत हो गई है। ऐसे में स्टेशन और रेलवे कालोनियों में पानी की आपूर्ति से संबंधित समस्या नहीं होनी चाहिए। कहा कि जहां पर नई बोरिंग की जरुरत है। वहां तत्काल कार्य शुरू करा दिया जाए। बैठक में तमाम अफसर मौजूद रहे।

जनसुविधाओं पर हुई चर्चा
प्रयागराज मंडल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने मंडल के रेलवे स्टेशनों पर जनसुविधाओं और वाणिज्यिक गतिविधियों की समीक्षा की। बैठक में सर्कुलेटिंग एरिया, गुडस शेड, फुटओवर ब्रिज, रोड ओवर ब्रिज, रोड अंडर ब्रिज, रेलवे कालोनी, समपार फाटक, रेलवे कालोनी व स्टेशनों की दीवारों, खाली पड़ी जमीनों के वाणिज्यिक उपयोग पर चर्चा हुई। इन स्थानों पर रेल कोच रेस्टोरेंट, स्लीपिंग पॉड, बीओटी मॉडल पर डीलक्स पे एण्ड यूज, एग्जीक्यूटिव लाउंज, सुविधाएं, सर्कुलेटिंग एरिया में पार्किंग, मसाज पार्लर, सैलून, गोमिंग जोन, रेलवे कालोनी, रोड ओवर ब्रिज, रोड अंडर ब्रिज पर विज्ञापन पर चर्चा की गई। अपर मंडल प्रबंधक संजय सिंह ने अफसरों को टीम गठित करके रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला ने कहा कि यात्रियों को हर संभव सुविधा मिलनी चाहिए।