प्रयागराज ब्यूरो । मंडप में घुसकर गोली मारेंगे। ये किसी फिल्म का डॉयलाग नहीं है। ये धमकी है जो अतीक के गुर्गों ने एक कारोबारी को दी है। कारोबारी की शादी 27 नवंबर को है। कारोबारी शिवकुटी थाने से लेकर अफसरों के पास अपनी जान बचाने की गुहार लगाता फिर रहा है। यही नहीं, गुर्गे रंगदारी मांगने के एक आरोपित के गिरफ्तार होने पर सुलह के लिए दबाव बना रहे हैं और जमानत पर होने वाले खर्च को भी मांग रहे हैं। फिलहाल शिवकुटी पुलिस ने मामले में एक और केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में चार आरोपित हैं और अब शिवकुटी पुलिस दो केस दर्ज कर चुकी है। पीडि़त का कहना है कि आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
शिवकुटी थाना क्षेत्र के मेंहदौरी निवासी नदीम हसनैन खोवा के कारोबारी हैं। नदीम की शॉप चौक खोवा मंडी में है। नदीम चार नवंबर की रात अपने घर लौट रहे थे। महर्षि पतंजलि स्कूल के पास नदीम को रोकर सलमान, उमर, जिशान और रहमान ने मारापीटा। कनपटी पर पिस्टल सटा दी। इसके बाद पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी। पांच लाख रुपये रंगदारी देने की मोहलत मांग कर नदीम ने अपनी जान बचाई। इसके बाद नदीम शिवकुटी थाने पहुंचे। नदीम ने अपनी आप बीती थानेदार संजय गुप्ता को बताई। थानेदार संजय गुप्ता ने केस दर्ज कर लिया। इसके बाद सलमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मांग रहे पांच लाख, हर्जा खर्चा
अपने साथी सलमान की गिरफ्तारी से बौखलाए उमर, जिशान और रहमान अब नदीम से पांच लाख रंगदारी तो मांग ही रहे हैं, बल्कि गिरफ्तार सलमान को छुड़ाने के लिए जमानत पर होने वाले रकम का हर्जा खर्चा भी मांग रहे हैं। तीन दिन पहले नदीम को तीनों ने फिर से जान से मारने की धमकी दी। नदीम ने बताया कि 27 नवंबर को उसकी शादी कौशांबी में है। आरोपित उसे मंडप में गोली मारने की धमकी दे रहे हैं। धमकी मिलने पर नदीम ने एसीपी श्वेताभ पांडेय से शिकायत की। एसीपी श्वेताभ पांडेय के निर्देश पर शिवकुटी थानेदार संजय गुप्ता ने इस मामले में एक और केस दर्ज कर लिया है।

कारोबारी नदीम को अतीक के गुर्गों ने धमकी दी है। इस मामले में एक आरोपित को जेल भेजा जा चुका है। अन्य तीन आरोपित की तलाश चल रही है। जल्द ही तीनों सलाखों के पीछे होंगे।
संजय गुप्ता, थानेदार, शिवकुटी


मेंहदौरी के एक कारोबारी को धमकी दी गई है। मामला संज्ञान में है। शिवकुटी पुलिस केस दर्ज करके आरोपितों की तलाश कर रही है। एक आरोपित जेल भेजा जा चुका है। तीनों आरोपितों पर सख्त कार्रवाई होगी।
श्वेताभ पांडेय, एसीपी शिवकुटी