प्रयागराज (ब्यूरो)। करेली थाना क्षेत्र स्थित मजीदिया इस्लामिया इंटर कालेज में 25 सितंबर को आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) की सभा थी। इसमें माफिया अतीक अहमद के दूसरे नंबर के बेटे अली अतीक अहमद ने लोगों को संबोधित किया। उसने शायरी के अंदाज में कहा कि मछली के बच्चे को तैरना नहीं सिखाया जाता, सियासत मेरे खून में है। तैयार रहना वक्त हमारा भी आएगा, गूराहट-गूराहट कर शेर पलटकर आएगा। बदले की रिवायत पुरानी है। जिन्होंने हमारा घर गिराया उससे ही एक-एक ईंट लगवाएंगे। धमकी भरा यह भाषण कुछ देर बाद इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। फिर इस बयान को भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। यह भी कहा गया कि पुलिस ने जब शायरी का भावार्थ निकाला तो पता चला कि गैंगस्टर एक्ट के तहत माफिया अतीक अहमद की संपत्ति को कुर्क करने और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने की थी। इस आधार पर माना गया कि जिन्होंने हमारा घर गिराया उससे ही एक-एक ईंट लगवाएंगे का मतलब पीडीए के अधिकारियों को धमकी देने से संबंधित है। इसके बाद पुलिस ने एफआइआर दर्ज की। एसपी सिटी दिनेश कुमार ङ्क्षसह का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।