प्रयागराज ब्यूरो । जो हमारे युवाओं के भविष्य के साथ खेलने का दुस्साहस करेगावे न घर के रहेंगे न घाट के रहेंगे। ये लाइन सीएम योगी आदित्यनाथ के एक्स हैंडल पर अपडेट पोस्ट की है। रविवार को इस पोस्ट के बाद माना जा रहा है कि सीएम योगी ने पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक प्रकरण को बेहद ही गंभीरता से लिया है। जबकि एक दिन पहले शनिवार को पेपर रद किए जाने की सीएम योगी पोस्ट पर हजारों कमेंट सरकार पर सवाल उठाने वाले थे। ऐसे में रविवार को अपडेट पोस्ट को लेकर कमेंट की बौछार रही, जिसमें सीएम योगी के इस बयान पर अधिकतर युवाओं ने संतुष्टी जताई है।

कमेंट करने वालों जताया विश्वास

- बाबाजी ने सबकी वाट लगा रखी है। जय मोदी, जय योगी। - पोहा जलेबी

- सीधी बात नो बकवास, योगी जी जो बोलते हैं करके दिखाते हैं। इसलिए अगर घर का और घाट का रहना है तो हिसाब से रहना होगा। -निशांत

- जमींदोज करके मिशाल पेश कीजिए महाराज जी, ताकि भविष्य में ऐसा दुस्साहस करने का सोच भी न पाएं ऐसे लोग। -अरुण

- आरोपितों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए योगी जी। ताकि आगे से ऐसा दुस्साहस कोई न करे। सारिका त्यागी
- महाराज जी बड़े लोगों पर इस बार कार्रवाई सुनिश्चित करके नजीर स्थापित करें। निर्भय सिंह

- बुलडोजर वाली सरकार होने के बाद भी पेपर लीक हो गया तो अब क्या ही होगा युवाओं के भविष्य का। छपरा जिला

- सीधी बात नो बकवास, सर क्या बात है। -शिक्षा विभाग समाचार राज

- आखिर यह कर कौन रहा है.- पूर्णिमा मौर्य

- योगी जी युवाओं के साथ हैं। - सत्यम
- जब पुलिस भर्ती परीक्षा रद हुई तो आरओ क्यों नहीं। हमारे भविष्य के साथ भी तो खेल हो रहा है, योगीजी आशा करती हूं आप जल्दी निर्णय लेंगे.- योगिता यादव

- योगी जी हमारी भी सुन लो, आठ हजार लेखपालों को नियुक्ति पत्र दे दो। जगप्रीत सिंह

- आखिर युवाओं के भविष्य के साथ खेल कौन रहा है। - अनूप कुमार

- योगी जी ये सब टोटी का काम है। उसे बंद कर दो। कुछ लीक नहीं होगा। - लव्या चौहान

- राज्य की दो परीक्षाएं, एक साथ न्याय, दूसरे को रखा अधर में। एक को राजगद्दी, दूसरे को वनवास क्यों। योगी जी हमारे साथ भी न्याय करें। - सूरज त्रिपाठी

बयान के साथ वीडियो अपलोड
एक्स पर सीएम योगी की पोस्ट के साथ एक वीडियो भी टैग है। जिसमें सीएम योगी कह रहे हैं कि हम लोगों ने पहले दिन से संकल्प लिया था कि नियुक्ति की प्रक्रिया अगर ईमानदारी के साथ आगे नहीं बढ़ पा रही है, तो ये युवाओं के साथ खिलवाड़ है। और प्रतिभा को पलायन के लिए मजबूर करता है। ये राष्ट्रीय पाप है। अगर युवा के साथ अन्याय होता है तो युवाओं के जीवन और भविष्य के साथ जो खिलवाड़ करेगा। हम लोग जीरो टालरेंस की नीति अपना करके कठोरतम कार्रवाई करेंगे।