i exclusive

एमएलएन मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज ने एमसीआई से मांगी परमिशन

PRAYAGRAJ: एमएलएन मेडिकल कॉलेज में तीन नए पीजी कोर्स चलाने की अनुमति एमसीआई से मांगी गयी है। एमसीआई ने इसके लिए लगभग हरी झंडी भी दे दी है। औपचारिकता के लिए टीम द्वारा इंस्पेक्शन किया जाना बाकी है। कॉलेज प्रशासन की मानें तो उन्होंने कोर्स चालू करने के लिए सभी फार्मेलिटीज पूरी कर ली हैं। नए कोर्स शुरू होने का लाभ सीधे मरीजों को भी प्राप्त होगा।

कुल नौ सीटों पर होगा एडमिशन

कॉलेज प्रशासन ने मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया से मनोचिकित्सा के नए पीजी कोर्स शुरू करने की परमिशन मांगी है।

इसके पहले साल के लिए तीन सीटों की मांग की गई है।

इसके अलावा रेडियोलॉजी डायग्नोस्टिक और रेडियो थेरेपी के डीएनबी कोर्स को शुरू करने की परमिशन भी मांगी गई है।

इनमें भी तीन-तीन सीट की पहले साल अप्रूवल की डिमांड की गई है।

इलाज में भी मिलेगी सहायता

रेडियोलॉजी विभाग में रेजीडेंट डॉक्टर्स की कमी के चलते मरीजों की एमआरआई जांच में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। जांचें प्रभावित हैं।

दो डीएनबी कोर्स में छह सीटें बढ़ जाने से इन जांचों को संचालित करने में काफी सहूलियत मिलेगी।

सेकंड ईयर में सीटों की संख्या छह हो जाएगी जिससे मरीजों को अधिक लाभ हासिल होगा।

इसी तरह सायकायट्री में एडमिशन होने से अब यह मेडिसिन विभाग का हिस्सा नही होगा।

इंडिपेंडेंट तरीके से मरीजों को मनोचिकित्सा का भी लाभ मिल सकेगा।

बॉक्स

सीटे बढने का भी इंतजार

कुल 11 विभागों में 67 सीटें बढ़ाए जाने की मांग एमसीआई से की गई है।

जल्द ही दौरे पर आने वाली एमसीआई टीम अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।

इसके आधार पर फाइनल परमिशन दी जाएगी।

सोर्सेज का कहना है कि इस साल एमबीबीएस की पचास अतिरिक्त सीटों की परमिशन दी जा चुकी है।

अब पीजी कोर्स की बारी है जिसको हरी झंडी मिलना लगभग तय है।

सभी फॉर्मेलिटी पूरी हो चुकी है। बस टीम आने का इंतजार है। उम्मीद है कि जल्द ही तीन नए कोर्स शुरू होने के बाद पीजी छात्रों के साथ मरीजों को भी सहूलियत मिलेगी। हमारे लिए भी बड़ी उपलब्धि होगी।

प्रो। एसपी सिंह,

प्रिंसिपल, एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज