प्रवक्ता हिन्दी में 180 व वाणिज्य में 33 को अभ्यर्थियों को मिली लिखित परीक्षा में सफलता

ALLAHABAD: सूबे के एडेड माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए लिए आयोजित टीजीटी-पीजीटी 2011 के लिखित परीक्षा के तीन विषयों के परिणाम बुधवार की शाम जारी हुए। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रवक्ता हिन्दी व वाणिज्य विषयों की लिखित परीक्षा के परिणाम जारी किए गए है। इसमें प्रवक्ता पद के लिए हिन्दी में 180 व वाणिज्य में 33 व प्रशिक्षित स्नातक हिन्दी में सबसे अधिक 722 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल हुए।

लास्ट इयर हुई थी परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी-पीजीटी 2011 के लिए विभिन्न विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 19 नवम्बर 2011 को आवेदन मांगे गए थे। आवेदन की प्रक्रिया 6 फरवरी 2012 तक चली। लंबे इंतजार के बाद लास्ट इयर 15 व 16 जून बोर्ड की ओर से टीजीटी-पीजीटी 2011 के लिखित परीक्षाओं का आयोजन किया गया था।

15 जुलाई तय थी डेट

बोर्ड की ओर से 15 जुलाई के बाद परिणाम घोषित करने की घोषणा की गई थी। इसी क्रम में बुधवार को बोर्ड की ओर से प्रवक्ता हिन्दी, वाणिज्य एव प्रशिक्षित स्नातक हिन्दी विषयों के लिखित परीक्षा के परिणाम जारी किए गए। प्रवक्ता हिन्दी विषय 46 पदों के लिए आयेाजित परीक्षा में 15570 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 180 को साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया।

शुरू हुई इंटरव्यू की तैयारी

प्रवक्ता वाणिज्य में 10 पदों के लिए 3006 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें से 33 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया। प्रशिक्षित स्नातक हिन्दी विषय के 172 पदों के लिए 23439 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 722 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में घोषित किया गया है। लिखित परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद इंटरव्यू की तैयारी शुरू हो गई। इस बारे में चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर ने बताया कि साक्षात्कार की तारीख शीघ्र ही घोषित की जाएंगी।