प्रयागराज- अगर आपकी उम्र 18 साल से अधिक है और अभी तक आपका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तो आज के बाद आपका लोकसभा चुनाव में मतदान का ख्वाब पूरा नही हो सकेगा। क्योंकि 26 अप्रैल के बाद निर्वाचन कार्यालय मतदाता बनने का आवेदन स्वीकार ही नही करेगा। इसलिए आज आखिरी मौका है और बिना देरी किए फार्म छह भरकर आप जमा करा सकते हैं।

छठवें चरण में है चुनाव

प्रयागराज जिला को लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में शामिल किया गया है। 25 मई को जिले की इलाहाबाद और फूलपुर लोकसभा के लिए मतदान होना है। जिसमें जिले के 46 लाख से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन आयोग चाहता है कि अधिक से अधिक मतदाताओं को चुनाव में अपने वोट का उपयोग करने का मौका दिया जाए। इस कारण से अधिसूचना लागू होने के दो दिन पहले तक लोगों को मतदाता आवेदन करने का मौका दिया जाता है। इस बार 26 अप्रैल को अंतिम डेट निर्धारित की गई है। जिसके बाद किसी का भी फार्म सिक्स स्वीकार नही किया जाएगा।

लगातार शामिल हो रहे हैं नाम

बता दें कि जैसे जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है लोगों में जागरुकता बढ़ रही है। अधिक से अधिक लोग चुनाव में प्रक्रिया में शामिल होकर वोट देना चाहते हैं। इसके पहले दो माह चले मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में लगभग एक लाख नए मतदाता शामिल किए गए थे और इनमें से 42 हजार ऐसे जिनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच थी। यह सभी लोकसभा चुनाव में पहली बार अपने मत का प्रयोग करने जा रहे हैं। जो लोग रह गए हैं वह शुक्रवार को अपना फार्म छह भरकर निर्वाचन कार्यालय में जमा करा सकते हैं।