प्रयागराज ब्यूरो । गुरु गोविंद दोउ खड़े, काके लागूं पांय, बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए। कबीर दास की ये पंक्तियां आज चरितार्थ होंगी। अचला सप्तमी पर माघ मेला क्षेत्र के अलावा अन्य जगहों पर गुरु पूजन किया जाएगा। शिष्य अपने गुरु को अचला भेंट करेंगे। इसीलिए इसे अचला सप्तमी कहा जाता है। वहीं, मेला प्रशासन ने संभावित भीड़ के मद्देनजर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है। ताकि मेला के अंदर भीड़ को दिक्कत का सामना न करना पड़े।

शिष्यों को दिए जाएंगे गुरु मंत्र
माघ महीने में गुुरु मंत्र लेने का बहुत महत्व बताया गया है। इस मौके पर माघ मेला क्षेत्र में लगभग हर शिविर में शिष्य अपने गुरु से मिलने पहुंचते हैं। विधि विधान से उनका दर्शन पूजन करते हैं। वहीं, नए शिष्य अपने गुरु से मंत्र ग्रहण करते हैं।

डायवर्जन

वाहनों पर प्रतिबंध शनिवार सुबह दस बजे तक रहेगा। हालांकि मेला क्षेत्र में प्रशासनिक, एम्बुलेंस, दान, भंडारा वाले वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा।

मेला प्रशासन ने वाहनों को पार्किंग में खड़ी करने की अपील जारी की है। मेला में वाहनों पर प्रतिबंध गुरुवार रात से ही लागू कर दिया गया।

यहां खड़े किए जाएंगे वाहन

शहर के अंदर से जाने वाले वाहनों को परेड ग्राउंड, ओल्ड जीटी कछार और दारागंज गल्लामंडी पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा।
जबकि वाराणसी और जौनपुर से आने वाले वाहनों को झूंसी अस्थाई पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा।

वहीं रीवां और मीरजापुर से आने वाले वाहनों को नैनी स्थित अस्थाई पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा। जबकि कानपुर से आने वाले वाहनों को केपी कालेज मैदान में खड़ा कराया जाएगा।