प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर के कटरा में सोमवार से सड़क पर अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम व पुलिस विभाग के अफसर एक्टिव हो गए हैं। सोमवार को पुलिस फोर्स के साथ नगर निगम द्वारा लक्ष्मी टाकीज चौराहे से दाहिने रोड का अतिक्रमण हटाया गया। मंगलवार शाम एडीजी खुद दलबल के साथ मार्केट में जा पहुंचे। एडीजी ने दुकानदारों को रोड पर दुकान का सामान फैलाकर अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी। उनके जाते ही रात करीब आठ बजे व्यापारी सड़क पर उतर पड़े। मौके पर रहे लोगों की मानें तो व्यापारियों का कहना था कि यहां सबसे ज्यादा जाम मंगलवार को लगने वाली बाजार से लगता है। यदि जाम से इतनी दिक्कत है इस बाजार को बंद कराया जाय। कोरोना काल में व्यापार की रीढ़ टूट गई है। इधर बीच थोड़ा व्यापार में सुधार हुआ तो यहां के व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। सड़क चौड़ी करण में दुकानों को भी तोड़ा गया है। इससे दुकानों के अंदर स्पेश कम हो गया है। दुकान का सारा सामान बाहर रहना उनकी मजबूरी है। कटरा के व्यापारियों की मजबूरी को अफसर नहीं समझ रहे हैं।