- ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर

- जाम या फिर दूसरी कोई प्रॉब्लम आप शेयर कर सकेंगे पुलिस से

- पुलिस परेशान कर रही है तो भी करें शेयर, ट्रैफिक कंट्रोल के सुझाव दे सकते हैं

<- ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर

- जाम या फिर दूसरी कोई प्रॉब्लम आप शेयर कर सकेंगे पुलिस से

- पुलिस परेशान कर रही है तो भी करें शेयर, ट्रैफिक कंट्रोल के सुझाव दे सकते हैं

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: सिटी का ट्रैफिक सिस्टम पब्लिक के मुताबिक चले, दस मिनट का सफर फ्0 मिनट में पूरा न करना पड़े और पर डे सामने आने वाली समस्याओं की जानकारी ट्रैफिक कंट्रोल ऑफिसर्स को मिलती रहे। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस अब व्हाट्स एप पर आ गई है। एसएसपी इलाहाबाद के आदेश पर ट्रैफिक पुलिस का वाट्सअप नंबर 9ब्भ्ब्ब्0क्ख्0क् चालू हो गया है। जिस पर आप ट्रैफिक से रिलेटेड प्रॉब्लम बता सकते हैं। प्रॉब्लम के सॉल्यूशन के लिए सजेशन दे सकते हैं और इतना ही नहीं अगर कहीं मनमानी हो रही हो, ट्रैफिक पुलिस आपको परेशान कर रही हो तो फिर आप कम्प्लेन भी कर सकते हैं।

पब्लिक कनेक्टिविटी का बेस्ट ऑप्शन

जिस रेसियो में मोबाइल फोन यूजर बढ़े हैं। अब धीरे-धीरे करीब-करीब उसी रेसियो में वाट्सअप यूजर्स की संख्या भी बढ़ रही है। जो अब पब्लिक से कनेक्टिविटी का बेस्ट ऑप्शन बन गई है। जिसे अब गवर्नमेंट डिपार्टमेंट भी अपनाने लगे हैं।

जीआरपी तो पहले से है वाट्सअप पर

ट्रेनों में ट्रेवेल करने वाले पैसेंजर्स की सिक्योरिटी एंड क्विक एक्शन, क्विक रिएक्शन के लिए ही जीआरपी इलाहाबाद करीब तीन महीने पहले ही वाट्सअप के थ्रू पैसेंजर्स कनेक्टिविटी बना चुकी है। जहां पैसेंजर्स को वाट्सअप नंबर 9ब्भ्ब्ब्0ख्भ्ब्म् पर ट्रैवलिंग के दौरान सिक्योरिटी से संबंधित किसी भी तरह की प्रॉब्लम होने पर शिकायत करने का अधिकार है। जीआरपी का कोई जवान मनमानी करता है तो भी पैसेंजर्स शिकायत कर सकते हैं।

नगर निगम का तो अपना एप है

पब्लिक कनेक्टिविटी के लिए ही नगर निगम ने अभी कुछ दिनों पहले ही अपना अप्लीकेशन बनवाया है। जिसे डाउनलोड कर लोग नगर निगम से जुड़ने के साथ ही बिना किसी प्रॉब्लम के अपनी शिकायत ऑफिसर्स तक पहुंचा रहे हैं और उसका निवारण करा रहे हैं। पर डे क्00 से ज्यादा कंप्लेन नगर निगम में पहुंच रहे हैं। कंप्लेन करने के साथ ही लोग सजेशन भी दे रहे हैं।

आप ट्रैफिक पुलिस को बताइए कि

क्। मुझे यहां जाम मिलता है।

ख्। सिटी का ये इलाका एक्सीडेंटल जोन है।

फ्। सिटी के इन एरियाज में नहीं काम कर रहा है ट्रैफिक सिग्नल

ब्। इन एरियाज में इंक्रोचमेंट के कारण ट्रैफिक हो रहा है डिस्टर्ब

भ्। अगर सिटी के किसी एरिया में सड़क बंद कर दी गई है, रोड डिस्टर्ब किया गया तो भी आप दे सकते हैं जानकारी।

म्। इल्लीगल पार्किंग के बारे में जानकारी देने का भी आपको है अधिकार

7. अगर इल्लीगल ऑटो स्टैंड बना कर कहीं पर हो रही है वसूली तो फिर दे सकते हैं जानकारी

8. ट्रैफिक सिग्नल से रिलेटेड अदर प्रॉब्लम की भी कर सकते हैं शिकायत

प्रॉब्लम बताने के साथ सॉल्यूशन के लिए दे सकते हैं सुझाव

क्। सिटी के इस एरिया में यहां बंद कर देना चाहिए डिवाडर या कट।

ख्। सिटी के इस एरिया में अगर वन वे हो जाए तो ट्रैफिक सिस्टम सुधर जाए

फ्। सिटी का ये एरिया होना चाहिए नो पार्किंग जोन।

ब्। स्पीड ब्रेकर बनाए जाने का भी दे सकते हैं सुझाव।

भ्। क्राउड वाले एरिया में वेहिकल की स्पीड अंडर कंट्रोल हो इसके लिए भी दे सकते हैं सुझाव

म्। एक्सीडेंटल केस कम हों और लोग सेफली ट्रैवलिंग करें, इसके लिए भी हो कोई सुझाव तो दे सकते हैं।

7. अगर आपको लगता है कि ट्रैफिक रूल फॉलो कराने के लिए कोई स्पेशल कैंपेन चलाया जा सकता है तो आप दे सके हैं सजेशन।

8. हैवी ट्रैफिक रश को कंट्रोल करने के लिए अगर आपके पास है कोई सजेशन, तो है आपका वेलकम।

शिकायत भी कर सकते हैं

- अगर कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी मनमानी करता है तो पिक्चर और वीडियो फुटेज भी भेज सकते हैं।

- अगर कोई ट्रैफिक पुलिस कर्मी ड्यूटी में करता है लापरवाही

- वेहिकल चेकिंग या फिर ट्रैफिक कंट्रोल के नाम पर की जा रही है मनमानी

- रेड सिग्नल होने के बाद भी अगर गुजारे जा रहे हैं स्पेशल वेहिकल

- नो इंट्री में भी अगर सिटी में घुस रहे हैं हैवी वेहिकल

- ट्रक और ट्रैक्टर से अगर ट्रैफिक पुलिस या फिर ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मी वसूलते हैं पैसा

- नो पार्किंग जोन में भी अगर ट्रैफिक पुलिस के शह पर पार्क हो रहे हैं वेहिकल