प्रयागराज ब्यूरो । नगर निगम विस्तारित एरिया में विकास की ट्रेन अब दौडऩे वाली है। इस एरिया के बीस वार्डों में सड़क से लेकर पानी और रोड से लेकर लाइट तक की व्यवस्था जल्द ही चाक चौबंद हो जाएगी। इन कार्यों को पूरा करने के लिए शासन ने 19.74 करोड़ रुपये का भारी-भरकम बजट जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री सृजन योजना के तहत जारी इसी बजट से विस्तारित क्षेत्रों में विकास के कार्य कराए जाएंगे। प्राप्त बजट को महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी के जरिए खर्च करने की स्वीकृति दे दी गई है। इस पैसे को अलग-अलग मदों में खर्च किए जाने के आदेश दिए गए हैं। सब कुछ ठीक रहा और प्लान के अनुरूप चला तो कार्यों के लिए टेंडरिंग प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू हो जाएगी।


सरकार के खजाने से प्राप्त यह बजट सिर्फ विस्तारित एरिया के विकास पर ही खर्च होगा। नगर निगम को मिले कुल 19.74 करोड़ रुपये के बजट में 12.78 करोड़ रुपया सिर्फ रोड और नाली के निर्माण खर्च होगा। इसी के साथ करीब तीन करोड़ रुपये से सभी बीसों वार्डों की सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाकर जगमग किया जाएगा। जबकि पेयजल की सुविधा का प्रबंधक 3.96 करोड़ रुपये होगा। बताते चलें कि अक्टूबर महीने में विस्तारित क्षेत्रों में विकास के लिए शासन को बीस करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था। जिसमें से शासन के द्वारा 19.74 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई। वर्ष 2018 के दिसंबर में शहर का विस्तार करते हुए 97 ग्रामसभाओं को नगर निगम में से जोड़ दिया गया था। शहर से जुड़े गए इन 97 ग्राम सभाओं को कुल बीस वार्डों में डिवाइड किया गया है। यह बीस वार्ड बढ़ जाने से नगर निगम में 80 से बढ़कर वार्डों की संख्या अब 100 हो गई है। मगर, शासन द्वारा दिए गए इस बजट सिर्फ नए बीस वार्डों में ही खर्च किए जाएंगे।

चेंज होगी पांच वर्ष पुरानी स्ट्रीट लाइटें
वर्ष 2025 में यहां महाकुंभ का आयोजन होगा। इसके पूर्व पांच साल पुरानी हो चुकी स्ट्रीट लाइटों को बदलने का प्लान तैयार किया गया है। इस प्लान को पूरा करने में करीब दस करोड़ रुपये खर्च किए जएंगे। नगर निगम के सभी जोन में वर्ष 2017-2018 में लगी स्ट्रीट लाइटों के सर्वे का काम शुरू हो गया है। नगर निगम के चीफ इंजीनियर सतीश कुमार के मुताबिक शहर में रोड पर प्रकाश के लिए करीब पचास हजार स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। जरूरत पडऩे पर यह संख्या बढ़ भी सकती है।

विस्तारित क्षेत्र के वार्डों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शासन को भेजे गए बजट के प्रस्ताव को मंजूरी ही नहीं पैसा भी आ गया है। नगर निगम के अफसरों को निर्देश दिए गए हैं जल्द ही टेंडरिंग प्रक्रिया पूर्ण कर उन वार्डों में विकास का कार्य शुरू कराया जाय।
गणेश केसरवानी, महापौर नगर निगम प्रयागराज