माघ मेले के मद्देनजर बरती जा रही सतर्कता

गुरुवार को चलाई गई पीआरएल, पीएफ पैसेंजर

PRATAPGARH:

माघ मेला के पहले स्नान पर्व के मद्देनजर गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों, सामानों की चे¨कग हुई। हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। उधर, गुरुवार को पीआरएल, पीएफ पैसेंजर ट्रेन चलाई गई। माघ मेला के पहले स्नान पर्व मकरसंक्रांति को लेकर जीआरपी के प्रभारी एसओ राहुल द्विवेदी, आरपीएफ इंस्पेक्टर असीम सिंह ने सिपाहियों के साथ पीआरएल पैसेंजर, पंजाब मेल, वाराणसी लखनऊ समेत कई ट्रेनों में यात्रियों और सामानों की चे¨कग की। इसके अलावा प्लेटफार्म, यात्री प्रतीक्षालय में रहे यात्रियों के सामान को चेक किया गया। चे¨कग अभियान पूरे दिन चला।

ट्रेनों के बढ़ने से राहत

इस बीच स्नान पर्व के मद्देनजर 6 दिसंबर से बंद पीआरएल पैसेंजर और 1, 2 पीएफ पैसेंजर ट्रेन को चलाया गया। सरयू एक्सप्रेस, पीआरएल पैसेंजर ट्रेन पर श्रद्धालुओं का रेला देखा गया। उधर, गुरुवार को सुबह साढ़े दस बजे वाराणसी जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस, अमृतसर हावड़ा पंजाब मेल, पद्मावत एक्सप्रेस निरस्त रही। जबकि वाराणसी लखनऊ वीपीएल पैसेंजर 3 घंटे, प्रयाग फैजाबाद पीएफ पैसेंजर ट्रेन साढ़े तीन घंटे लेट रही। इससे यात्री परेशान रहे। शुक्रवार को हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल, फैजाबाद से इलाहाबाद जाने वाली सरयू एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी।