प्रयागराज ब्यूरो ।शहरियों के लिए खुशखबरी है। शहर में अभी पचास इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। इन बसों की परफार्मेंस ठीक ठाक रही है। ऐसे में जल्द ही सिटी बसों के बेड़े में सौ नई बसें शामिल की जाएंगी। केंद्रीय नगरीय निदेशालय इसकी स्वीकृति दे चुका है। इन बसों को शहर के कई ऐसे रूटों पर भी चलाया जाएगा, जहां पर अभी तक सिटी बसों की सुविधा नहीं रही है। बसों के आने पर रूट प्लान किया जाएगा। हालांकि अभी ये तय नहीं हुआ है कि एक साथ सौ बसें आएंगी या फिर पार्ट में है, मगर ये तय है कि प्रयागराज को सौ इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी।

चार रूट पर चल रही हैं बसें
प्रयागराज को पिछले वर्ष पचास इलेक्ट्रिक बसें मिलीं। इन्हें अभी चार रूट पर चलाया जा रहा है। नैनी रेमंड से शांतिपुरम, सिविल लाइंस से सहसों, रेलवे जंक्शन से हथिगहां, मंदर मोड़ से झूंसी त्रिवेणीपुरम। इन चारों रूटों पर सभी पचास बसों को संचालित किया जा रहा है। इन बसों का परफार्मेंस ठीक रहा है। इसकी रिपोर्ट नगरीय निदेशालय को भेजी जा चुकी है। इसी रिपोर्ट के आधार पर सौ नई बसों की योजना को स्वीकृति मिली है.
कई रूटों पर चलेंगी बसें
चूंकि इलेक्ट्रिक बसें 28 सीटर हैं। ऐसे में इन बसों को भीड़भाड़ वाले रूटों पर भी चलाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। शहरी क्षेत्र में बसें भी जाम का कारण बन जाती हैं। जिसकी वजह से नगरीय निदेशालय ने 28 सीटर इलेक्ट्रिक बसों को सिटी बस योजना में शामिल किया गया है। ताकि इन बसों को कहीं भी संचालित किया जा सके.
इन रूटों पर रहती है भीड़
- गोविंदपुर से कचहरी.
- गोविंदपुर से यूनिर्वसिटी.
- अल्लापुर से कचहरी.
- अल्लापुर से हाईकोर्ट
- दारागंज से रेलवे जंक्शन.
- कालिंदीपुरम से सिविल लाइंस
- शांतिपुरम से सिविल लाइंस