सस्ता बाजार के दुकानदारों ने किया विरोध, फिर भी जारी रहा अभियान

ALLAHABAD: नए शहर में कार्रवाई अभियान चलाने के बाद नगर निगम की टीम बुधवार को शाहगंज थाना एरिया में पहुंची। जहां सस्ता बाजार और डॉ। काटजू रोड पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जेसीबी लगाकर टीन शेड तोड़े गए व अवैध कब्जों को हटवाया गया। जिसका व्यापारियों ने विरोध भी किया, लेकिन विरोध का कोई असर नहीं हुआ।

अतिक्रमण से लगता था जाम

डॉ। काटजू रोड वर्षो से जबर्दस्त इंक्रोचमेंट का शिकार है। जहां रोड पर ही दुकानें लगती हैं। जिससे जाम लगता है। बार-बार अभियान चलाने के बाद भी नगर निगम आज तक इस रोड को इंक्रोचमेंट मुक्त नहीं करा पाया है। बुधवार को एक बार जब कार्रवाई शुरू हुई तो डॉ। काटजू रोड के साथ ही सस्ता बाजार के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। जोनल अधिकारी मुन्ना लाल और अतिक्रमण निरीक्षक पीयूष मोहिले के नेतृत्व में शाहगंज थाने से अभियान की शुरुआत हुई। नखास कोहना से डफरिन अस्पताल होते हुए गाड़ीवान टोला तक अतिक्रमण हटाया गया। रोड पर ठेला लगाकर अतिक्रमण करने वालों को भगाया गया, वहीं टीन शेड को तोड़ा गया। डॉ। काटजू रोड पर सड़क तक बनाए गए कई चबूतरों को जेसीबी लगाकर तोड़ा गया। अभियान में 32 गुमटी व ठेले, तीन टीन शेड और सात रैंप व चबूतरे ध्वस्त किए गए। अतिक्रमण करने वालों से 15,200 रुपये जुर्माना वसूला गया।