प्रयागराज ब्यूरो बिजली विभाग बकाएदारों से परेशान हो गया हैै। हाल ये है कि बिजली विभाग लाख कोशिश के बाद भी बिल जमा करने का टारगेट पूरा नहीं कर पा रहा है। जिसका नतीजा है कि बिजली विभाग को एक मुश्त समाधान योजना लागू करना पड़ रहा है। एक मुश्त समाधान योजना आठ नवंबर से शुरू होगी। एक मुश्त समाधान योजना तीन चरण में होगी। इस योजना के तहत बकाएदारों को बिल में ब्याज पर छूट मिलेगी। इस योजना के तहत बिजली चोरी के मामले भी निस्तारित किए जाएंगे। अगर इस योजना के बाद भी बिल की वसूली नहीं हो सकी तो फिर इसके बाद कुर्की की प्रकिया होगी।


समाधान योजना में ये मिलेगी सुविधा

एक किलोवाट भार तक के कनेक्शन धारक को प्रथम और द्वितीय चरण में बिल के पूरे भुगतान पर ब्याज पर पूरी छूट दी जाएगी। 12 किश्त में भुगतान करने पर ब्याज पर नब्बे प्रतिशत छूट दी जाएगी। जबकि तृतीय चरण में बिल के भुगतान पर ब्याज पर अस्सी फीसदी और 12 किश्त में भुगतान पर ब्याज में 70 फीसदी छूट जाएगी। एक किलोवाट से अधिक भार के कनेक्शन धारक को प्रथम चरण में एक साथ पूरा बिल भुगतान करने पर ब्याज में 90 फीसदी छूट जाएगी। तीन किश्त में बिल देने पर ब्याज में अस्सी फीसदी छूट मिलेगी। जबकि छह किश्त में भुगतान करने पर ब्याज में सत्तर फीसदी छूट मिलेगी। दूसरे चरण में पूरे बिल के भुगतान पर ब्याज में अस्सी फीसदी छूट मिलेगी। तीन किश्त में भुगतान पर ब्याज में सत्तर फीसदी और छह किश्त में बिल के भुगतान पर ब्याज में साठ फीसदी छूट मिलेगी। तृतीय चरण में एक साथ पूरा बिल जमा करने पर ब्याज में सत्तर फीसदी छूट दी जाएगी। जबकि तीन किश्त में बिजली का बिल जमा करने पर ब्याज में 60 फीसदी छूट मिलेगी। छह किश्त में बिजली का बिल देने ब्याज पर पचास फीसदी छूट मिलेगी।
तीन किलोवाट भार वाले कनेक्शनधारक को एक साथ बिजली का बिल जमा करने पर प्रथम चरण में ब्याज पर अस्सी फीसदी छूट दी जाएगी। जबकि तीन किश्त में बिल जमा करने पर ब्याज में सत्तर प्रतिशत छूट मिलेगी। द्वितीय चरण में बिल के पूरे भुगतान पर ब्याज पर सत्तर फीसदी छूट दी जाएगी। तीन किश्त में बिल जमा करने पर ब्याज में साठ प्रतिशत छूट मिलेगी। तृतीय चरण में एक साथ बिल जमा करने पर ब्याज में साठ प्रतिशत छूट दी जाएगी। तीन किश्त में बिल जमा करने पर ब्याज में पचास फीसदी छूट दी जाएगी। तीन किलोवाट भार से अधिक के कनेक्शनधारक को प्रथम चरण में पूरा बिल जमा करने पर ब्याज पर साठ फीसदी छूट मिलेगी। जबकि तीन किश्त में बिल जमा करने पर ब्याज पर पचास फीसदी छूट दी जाएगी। दूसरे चरण में बिल के पूरे भुगतान पर ब्याज में पचास फीसदी छूट दी जाएगी। जबकि तीन किश्त में बिल देने पर ब्याज में चालीस फीसदी छूट दी जाएगी। तृतीय चरण में पूरा बिल जमा करने पर ब्याज पर चालीस प्रतिशत छूट दी जाएगी। जबकि तीन किश्त में बिल जमा करने पर ब्याज में तीस फीसदी की छूट मिलेगी।

बड़े बकाएदारों ने किया नाक में दम
तेलियरगंज बिजली उपकेंद्र और शांतिपुरम बिजली उपकेंद्र से जुड़े तमाम उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने लाखों का बिल जमा नहीं किया है। ऐसे लोगों के खिलाफ बिजली विभाग सख्ती का प्रयास करता है, मगर बिजली का बिल जमा करवा पाने में नाकाम हो जा रहा है।
----
नंबर गेम
3 चरण में चलेगी एकमुश्त समाधान योजना
8 नवंबर से शुरू होगी प्रथम चरण की समाधान योजना
1 दिसंबर से शुरू होगी दूसरे चरण की समाधान योजना
16 दिसंबर से शुरू होगी तृतीय चरण की समाधान योजना
31 दिसंबर तक चलेगी समधान योजना
8 हजार बड़े बकाएदार हैं तेलियरगंज उपकेंद्र में
28 सौ बड़े बकाएदार हैं शांतिपुरम उपकेंद्र में

एक मुश्त समाधान योजना उपभोक्ताओं के लिए शुरू की जा रही है। उपभोक्ता अपना पंजीकरण कराकर योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना के तहत ब्याज में छूट का स्लैब निर्धारित किया गया है। उपभोक्ता अपनी सुविधानुसार अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
अंकित सिंह, एसडीओ तेलियरगंज उपकेंद्र


शांतिपुरम उपकेंद्र क्षेत्र में दस हजार से ज्यादा कनेक्शनधारक उपभोक्ता हैं। इसमें से करीब 28 सौ बड़े बकाएदार हैं। बड़े बकाएदारों के लिए एक मुश्त समाधान योजना शुरू की जा रही है। उपभोक्ता इस योजना के तहत बिजली बिल के ब्याज में छूट का फायदा ले सकते हैं।
बीके पांडेय, एसडीओ, शांतिपुरम उपकेंद्र