प्रयागराज ब्यूरो ।श्री गोयल ने कहा कि जहां एक तरफ प्रयागराज में कुंभ की तैयारी के मद्देनजर एयरपोर्ट को बड़ा एवं आधुनिक बनाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ उड़ानों की संख्या कम होती जा रही है। पटना, कोलकाता, नागपुर, इंदौर, पुणे आदि की उड़ाने अब यहां से बंद हो चुकी है। दिल्ली से प्रयागराज की पहले दो फ्लाइट थी किंतु 15 अप्रैल से एक उड़ान बंद की जा रही है। इस वजह से बची हुई एक उड़ान की टिकट की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हुई है।
पिछड़ जाएगा टूरिज्म
धर्म एवं आस्था का केंद्र एवं ऐतिहासिक शहर होते हुए भी प्रयागराज टूरिज्म व्यापार में सदैव से ही बहुत पीछे रहा है और अब बंद हुई उड़ानों की वजह से शहर की भारत के अन्य प्रमुख शहरों से कनेक्टिविटी और कम हो गई है। इस वजह से प्रयागराज में टूरिज्म अपने अंतिम समय में प्रतीत होता है। संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट करके इस मुद्दे से अवगत कराया एवं उनसे आग्रह किया की प्रयागराज में उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाए। नवीन अग्रवाल, अभिषेक सुल्तानिया, संकेत अग्रवाल, पीयूष पांडे, टीटू गुप्ता, विकास वैश्य, रजनीत राजपूत, अभिषेक केशरवानी, नवीन (मेजर) आदि मौजूद थे।