प्रयागराज (ब्‍यूरो)। झलवा स्थित केंद्रीय विद्यालय कैंपस में शुक्रवार दोपहर हुए धमके से हड़कंप मच गया। इस धमाके में दो छात्राएं जख्मी हो गईं, जबकि आवाज सुनकर दो छात्र दहशत में आ गए। घायल छात्राओं को फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां मामूली जख्म बताते हुए मरहमपट्टी बार डॉक्टरों ने उन्हें घर भेज दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि छुट्टी के वक्त किसी कुछ छात्रों ने पटाखा फोड़ा था। इससे पास में पड़े टीन शेड की चादर टूटकर छात्राओं को लगी गई थी। मौके पर दो पटाखा बम पड़े मिले हैं। जिसे पुलिस के द्वारा पानी में डालकर निष्क्रिय किया गया।

दोपहर के वक्त हुई घटना
दोपहर के करीब डेढ़ बज रहे थे। छात्र व छात्राएं दीपावली पर्व व छुट्टी को लेकर उत्साहित थे। इस बीच कंट्रोल रूम से पुलिस को मैसेज हुआ। खबर दी गई कि केंद्रीय विद्यालय झलवा में बम फटा है। इससे दो छात्राएं घायल हो गई हैं। यह सुनते ही एयरपोर्ट के साथ धूमनगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक परिसर में पीछे साइड सीमेंटेड टीन शेड पड़ा हुआ है। इसी शेड के पास धमाका हुआ था। छुट्टी के कारण कुछ छात्र वहां पर खेल रहे थे। धमाके के कारण सीमेंटे से बनी चादर के कुछ टुकड़े टूट कर दो बालिका छात्राओं को लग गए थे। इससे उन्हें मामूली चोट आई थी। कॉलेज के लोग डॉक्टर के पास ले गए। जहां चिकित्सकों ने मामूली जख्म बताकर मरहम पट्टी करके छोड़ दिए।

छानबीन में मालूम चला है कि एक छात्र पटाखा भूकंप नामक बम फोड़ा था। छात्राओं को मामूली चोटें आई हैं। घटना के बाद वहां से सारे छात्र व छात्राएं चली गई थीं।
योगेंद्र प्रसाद थाना प्रभारी एयरपोर्ट