प्रयागराज ब्यूरो । प्रोफेसर सिंह ने कहा कि मॉ और भाषा का गहरा रिश्ता है। जिसे हम मातृ भाषा कहते हैं। इसी मातृ भाषा से हम बचपन से जुड़ते हैं और बड़े होने के बाद हमारी भाषा में विभिन्न भाषाओं के शब्द समावेशित हो जाते हैं। शिक्षक का कर्तव्य है कि वह अध्ययन सामग्री को जटिल शब्दों की अपेक्षा सरल शब्दों में प्रस्तुत करें। प्रोफेसर सिंह ने कहा कि भाषा में टोन का बहुत बड़ा महत्व होता है। भाषा में लयबद्धता का होना व्यक्तित्व का परिचायक है। भाषा ऐसी होनी चाहिए जिससे सम्प्रेषण आसानी से हो जाए। समारोह के समन्वयक और मानविकी विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी ने वाचिक स्वागत किया। संयोजक प्रोफेसर विनोद कुमार गुप्ता ने विषय प्रवर्तन किया। संचालन डॉक्टर अब्दुल रहमान तथा धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रो एसपी तिवारी, रुचि बाजपेई, विनोद कुमार गुप्ता, डॉ साधना श्रीवास्तव, अतुल कुमार मिश्रा, अब्दुर्रहमान फैसल, सफीना समावी आदि ने विचार, गीत एवं नज्म प्रस्तुत किये।

वीसी ने सुना प्रधानमंत्री का सम्बोधन

विकसित भारत 2047 के उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री का सोमवार को प्रात: 10:30 बजे से 11:30 बजे के मध्य ऑनलाइन सम्बोधन का लाइव टेलीकास्ट यूपीआरटीओयू में किया गया। इसे कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह एवं विश्वविद्यालय के समस्त निदेशकों, शिक्षकों एवं अधिकारीगण आदि ने देखा। विश्वविद्यालय मुख्यालय के साथ ही सभी क्षेत्रीय केंद्रों पर प्रधानमंत्री के सम्बोधन के सीधे प्रसारण को दिखाने की व्यवस्था की गई।

एमएलसी ने किया सोलर पैनल का लोकार्पण

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में सोमवार को विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी एवं वीसी प्रो। सीमा सिंह ने 10 केवीए के सोलर पैनल का लोकार्पण किया। सोलर पैनल का प्रतिस्थापन विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी की विधायक निधि से किया गया है। विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में आयोजित समारोह में वीसी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में परिसर में सौर ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा है। इस दिशा में 10 केवीए के सोलर पैनल के लिए श्री चौधरी द्वारा दिया गया अनुदान स्वागत योग्य है। विधान परिषद सदस्य ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय के विकास के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह, प्रो पीपी दुबे, प्रो आशुतोष गुप्ता, प्रो सत्यपाल तिवारी, प्रो पीके स्टालिन, प्रो एस कुमार, प्रोफेसर एके मलिक, प्रोफेसर जेपी यादव, डॉ मीरा पाल, डॉ दिनेश सिंह, डॉ सतीश चंद्र जैसल आदि उपस्थित रहे।