- प्रत्येक विषय में इनको चाहिए नकल सामग्री

- बोर्ड परीक्षा में इतिहास सब्जेक्ट में पकड़े गए दो नकलची

<- प्रत्येक विषय में इनको चाहिए नकल सामग्री

- बोर्ड परीक्षा में इतिहास सब्जेक्ट में पकड़े गए दो नकलची

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड परीक्षाओं में शायद ही कोई ऐसा पेपर रहा, जिसमें नकल माफिया हावी नं रहे हों। ऐसे में बड़ी संख्या ऐसे स्टूडेंट्स की भी है, जिन्हें सभी विषयों में नकल की जरूरत पड़ जाती है। फ्राइडे को बोर्ड परीक्षाओं के दौरान भी ऐसा ही देखने को मिला। सुबह की पाली में इंटरमीडिएट में इतिहास का पेपर था, जिसमें सचल दल की टीम ने मेजा के आर्दश बालिका इंटर कालेज व सुजान देवी इंटर कालेज में एक-एक स्टूडेंट को नकल सामग्री के साथ नकल करते हुए पकड़ा। दोनों स्टूडेंट्स को रेस्ट्रीकेट कर दिया गया।

वैकल्पिक विषयों में कम रही संख्या

फ्राइडे को यूपी बोर्ड में दोनों पालियों में मिलाकर कुल पांच विषयों की परीक्षाएं हुई। जिसमें ज्यादातर वैकल्पिक विषय ही शामिल थे। इसमें सुबह की पाली में हाई स्कूल में रंजन कला का प्रश्नपत्र था। जबकि इंटरमीडिएट में कृषि वनस्पति विज्ञान, इतिहास, शस्य विज्ञान के पेपर आयोजित हुए। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट में काष्ठ शिल्प, ग्रन्थ शिल्प व सिलाई के प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षाएं आयोजित हुई। जिसके कारण फ्राइडे को परीक्षाएं देने वाले छात्रों की संख्या काफी कम रही। उधर डीआईओएस ने बताया कि ज्यादातर वैकल्पिक विषय होने के कारण भी परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।