- इंटरमीडिएट में जिला टॉपर माधवी को मिले 93.6 फीसद अंक

- हाईस्कूल में 88.8 फीसदी अंक पाकर मूलचंद्र ने किया टॉप

KAUSHAMBI (17 May, JNN): यूपी बोर्ड परीक्षा-ख्0क्भ् का परिणाम कौशांबी के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छा नहीं रहा। यहां का उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे फिसड्डी रहा। कौशांबी में इंटरमीडिएट में भ्फ् फीसदी तो हाईस्कूल में म्क् फीसदी परीक्षार्थियों को ही सफलता मिल सकी। यूपी बोर्ड की ओर से जारी किए गए परीक्षा परिणाम में इंटरमीडिएट में धर्मादेवी इंटर कालेज कनवार की माधवी ने 9फ्.म् फीसदी अंक के साथ जिले में टॉप किया। बिट्ठल भाई पटेल इंटर कालेज उदिहिन की ज्योति चौरसिया 90 फीसदी अंक के साथ दूसरे तथा एसडीएस इंटर कालेज बाकरगंज के हनुमान प्रसाद 89.ख् फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में जीएम इंटर कालेज के मूलचन्द्र 88.8 फीसदी अंक के साथ फ‌र्स्ट पोजिशन पर रहे। एसडीएस इंटर कालेज बाकरगंज के पवन कुमार केसरवानी 88.फ् प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वहीं 87.भ् फीसदी अंक के साथ मो। एसएमएचएसएस चमरूपुर के रूपेश व जय मां दुर्गे इंटर कालेज अझुवा के गौरव संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।