- शहर के कई स्टूडेंट्स ने यूपी मेरिट में बनायी जगह

- जीएचएस की सोफिया को जनरल में 24वीं रैंक, सतीश को ओबीसी में 8 वीं रैक

ALLAHABAD: दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित कंबाइंड प्री मेडिकल टेस्ट ख्0क्भ् के रिजल्ट में इलाहाबादी मेधा ने ठंका बजाया। यूपीसीपीएमटी में सिटी के कई स्टूडेंट्स ने यूपी मेरिट में अपनी पोजिशन बनायी। शहर के स्टूडेंट्स ने अपनी कैटेगरी के साथ ही जनरल कैटेगरी में भी शानदार परफार्मेस दी। संडे नाइट सीपीएमटी का रिजल्ट जारी होने के बाद मंडे सुबह से ही स्टूडेंट्स साइबर कैफे में अपना रिजल्ट देखने में लगे रहे। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स को सफलता मिली, उनके सपनों को तो पंख लग गए। पैरेंट्स से लेकर उनके रिलेटिव्स और फ्रेंड्स द्वारा बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया।

जनरल की टॉप फ्0 में बनायी जगह

सीपीएमटी परीक्षा में इस बार शहर के कई स्टूडेंट्स ऐसे रहे, जिन्होंने अपनी कैटेगरी के साथ ही साथ यूपी की जनरल कैटेगरी की टॉप फ्0 की मेरिट में स्थान बनाया। जीएचएस की छात्रा सोफिया मोहसिन ने परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए जनरल कैटेगरी में ख्ब्वीं व ओबीसी कैटेगरी में सातवीं रैंक हासिल की। जबकि सतीश कुमार ने परीक्षा में ओबीसी कैटेगरी में आठवीं व जनरल कैटेगरी में ख्9वीं रैंक हासिल कर शहर का मान बढ़ाया। इनके अलावा शहर के कई स्टूडेंट्स ने रिजल्ट में शानदार रैंक हासिल की। संडे लेट नाइट रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद मंडे मार्निग से ही स्टूडेंट्स में अपनी रैंक जानने की होड़ लगी रही। जिन स्टूडेंट्स को रिजल्ट में अच्छी रैंक हासिल हुई, वो जश्न में डूब गए। गौरतलब है कि सीपीएमटी की परीक्षा का आयोजन इस बार दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी की ओर से प्रदेश के विभिन्न शहरों में ख्ब् मई को हुआ था।