यूपीपीसीएस परीक्षा में सफल कई और नाम आए सामने

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के पिछले दिनो आए पीसीएस 2015 परीक्षा परिणाम में और कई अभ्यर्थी भी सफल हुए हैं। इनमें पीसीएस 2012 की परीक्षा में टॉप करने वाले अभिनव रंजन श्रीवास्तव के भाई गौरव रंजन श्रीवास्तव भी शामिल हैं। उन्हें एसडीएम ग्रुप में सातवीं रैंक हासिल हुई है। गौरव करेंट में बीडीओ हैं। उनके पिता प्रियरंजन श्रीवास्तव पंजाब नेशनल बैंक में मैनेजर हैं। चाचा पियूष रंजन लखनऊ में एसपी इंटेलीजेंस हैं।

इन्होंने भी पाया मुकाम

जीवेश कुमार मौर्या पुत्र जगपत मौर्या का चयन जिला पूर्ती अधिकारी के पद पर हुआ है। अल्लापुर में रहकर तैयारी करने वाले जिवेश चौबेपुर वाराणसी के मूल निवासी हैं। हाल ही में आए लोअर सबआर्डिनेट 2013 परीक्षा परिणाम में वे मार्केटिंग इंस्पेक्टर बने थे। पीसीएस 2014 में डिप्टी एसपी बनी सुप्रिया द्विवेदी को पीसीएस 2015 में एसीटीटी की पोस्ट हासिल हुई है। मूलरूप से सुल्तानपुर निवासी सुप्रिया का चयन इससे पहले आरओ एग्जाम में भी हो चुका है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में सहायक समीक्षा अधिकारी विनय कुमार पुत्र नन्द लाल का चयन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के पद पर हुआ है। देवरिया के रहने वाले विनय पीसीएस 2014 में वाणिज्य कर अधिकारी के पद पर भी चयनित हुए थे। वहीं लखनऊ यूनिवर्सिटी में विधि के शोध छात्र वीरेन्द्र नाथ प्रजापति का चयन थर्सडे को सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा में हुआ है।