UPRTOU के नए वीसी ने संभाली कुर्सी, दो दिवसीय वर्कशाप का किया एनागरेशन

<के नए वीसी ने संभाली कुर्सी, दो दिवसीय वर्कशाप का किया एनागरेशन

ALLAHABAD : allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी <उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी ((यूपीआरटीओयू<यूपीआरटीओयू) ) में वेडनसडे

को नए वाइस चांसलर प्रो। राजपाल दहिया ने कुर्सी संभाल ली। यूनिवर्सिटी में आते ही उन्होंने दो दिवसीय स्वअध्ययन पाठ्यसामग्री वर्कशाप का एनागरेशन किया और कहा कि ख्क्वीं सदी शिक्षा की शाताब्दी है। शिक्षा के प्रचार प्रसार में सबका पार्टिसिपेशन होना चाहिए। कहा कि यूनिवर्सिटी ज्ञान का केन्द्र होना चाहिए। सेल्फ स्टडी मैटेरियल में टेक्नोलाजी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग ही उसे बेहतर बना सकता है। अपने मैसेज में उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी की प्रियारिटी में सबसे पहले स्टूडेंट्स से जुड़ी प्राब्लम्स को साल्व करना होगा। इस अवसर पर निवर्तमान कुलपति प्रो। जेवी वैशम्पायन, एके सिंह, डॉ। पीपी दुबे, प्रो। एसपी गुप्ता, डॉ। हरीश चन्द्र जायसवाल आदि मौजूद रहे।