- सभी केन्द्रों पर बढ़ी उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की संख्या

- ढाई लाख से अधिक कापियों का हुआ मूल्यांकन

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य ने रफ्तार पकड़ लिया है। शनिवार को जिले के आठ मूल्यांकन केन्द्र पर दो लाख 58 हजार 339 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा किया गया। जबकि शुक्रवार को उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की संख्या लगभग डेढ़ लाख ही रही।

केपी में सबसे अधिक मूल्यांकन

उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए जिले में बनाए गए आठ केन्द्रों में सबसे अधिक मूल्यांकन केपी इंटर कालेज में किया गया। यहां एक लाख एक हजार 878 कापियों के मूल्यांकन का कार्य एक दिन में किया गया। जबकि दूसरे स्थान पर राजकीय इंटर कालेज रहा। यहां पर मूल्यांकन के चौथे दिन 40 हजार उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य किया गया।

कहां कितना मूल्यांकन

अग्रसेन इंटर कालेज में 20800 सीएवी इंटर कालेज 26,644 जीजीआईसी 7,339

भारत स्काउट एंड गाइड 34,324, केसर विद्यापीठ इंटर कालेज 17,213 एग्लोबंगाली में 10,148

मूल्यांकन का कार्य समय से पूरा कराने के लिए सभी केन्द्रों के व्यवस्थापकों को निर्देश दिए गए हैं। मानक के अनुरूप कार्य करने के लिए भी हिदायत दी गई है। जिससे किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो सके।

कोमल यादव, डीआईओएस