प्रयागराज ब्यूरो । नई वंदे भारत ट्रेन का प्रयागराज जंक्शन पर भव्य स्वागत किया गया। सजधज कर वाराणसी से अपने तय समय पर वंदे भारत प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म छह पर पहुंची। ट्रेन के दिखते ही प्लेटफार्म पर ढोल ताशा बजने लगा। प्लेटफार्म को दुल्हन की तरह सजाया गया था। जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर रुकी वेदपाठी ब्राह्मणों ने मंत्रोचार शुरू कर दिया।
प्लेटफार्म पर मौजूद सांसद केसरी देवी पटेल और महाप्रबंधक सतीश कुमार के साथ अन्य अफसरों ने पुष्पवर्षा की। इसके बाद ट्रेन के इंजन पर तिलक लगाया गया। ट्रेन में सवार होकर आए यात्रियों को पुष्प गुच्छ और चाकलेट देकर स्वागत किया गया। इस दौरान प्रयागराज जंक्शन से भी सौ से अधिक यात्री ट्रेन में सवार हुए। करीब पंद्रह मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन नई दिल्ली के लिए रवाना हो गई। ट्रेन को सांसद केसरी देवी और महाप्रबंधक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह प्रयागराज के लिए गौरव की बात है कि एक नई वंदे भारत ट्रेन यहां के लोगों को मिली है। जिससे अब नई दिल्ली की यात्रा आसान हो गई है। इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई।
केसरी देवी, सांसद


रेलवे सतत विकास कर रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी के नए विजन से रेलवे लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। नई वंदे भारत ट्रेन महाकुंभ में आने वाले यात्रियों के लिए उपयोगी साबित होगी।
सतीश कुमार, महाप्रबंधक

गर्व की बात है काम करना
वंदे भारत में उन्नाव के उपेंद्र सिंह, सीतापुर के रवि प्रकाश और चौबेपुर वाराणसी के राजेश गुप्ता अटेंडेंट की भूमिका में हैं। तीनों ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन में काम करना उनके लिए गर्व की बात है।
पीएम मोदी को किया वंदन
करछना की रहने वाली अंजू सिंह नई वंदे भारत ट्रेन की मैनेजर हैं। 2018 में बतौर ट्रेन मैनेजर उनकी ज्वानिंग रेलवे में हुई थी। ट्रेन मैनेजर अंजू सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने महिला सशक्तिकरण के लिए जो भी कदम उठाए हैं वह बेहद सराहनीय हैं।
वहीं, पहली वंदे भारत चलाने वाले ट्रेन मैनेजर अरविंद कुमार तिवारी इस बार फिर नई वंदे भारत को चलाने की जिम्मेदारी मिली। ट्रेन मैनेजर अरविंद ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि जब पहली वंदे भारत पंद्रह फरवरी 2019 को वाराणसी से नई दिल्ली के लिए चली तो वह उसके ट्रेन मैनेजर थे। और अब वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली दूसरी वंदे भारत को भी चलाने का मौका उनको मिला है।