प्रयागराज- शहर दक्षिणी विधानसभा के तीन बूथों के भवन परिवर्तन को निर्वाचन आयोग ने मंजूरी दे दी है। यह तीनो बूथ नई बस्ती कीडगंज के डॉ। कौशल कांवेंट स्कूल में स्थित हैं। इसके पहले प्राथमिक पाठशाला नेतानगर के भवन में मतदाता वोट डालने जाते थे। अब उन्हे नए मतदान केंद्र में वोटिंग के लिए जाना होगा।

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक पूर्व में नगर महापालिका प्राथमिक पाठशाला नेता नगर पश्चिमी भाग कक्ष संख्या एक, दो और तीन में बूथ बनाए गए थे। किन्ही कारणों से स्कूल की बिल्डिंग से तीनों बूथ को हटाना पड़ा। अब इन्हे डॉ। कौशल कांवेंट स्कूल नई बस्ती कीडगंज के कक्ष संख्या एक, दो और तीन में शिफ्ट किया गया है। बता दें कि 25 मई को प्रयागराज की दोनों लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है। इन तीनों बूथों पर हजारों की ंसख्या में वोटर मौजूद हैं। जिन्हे इस बार नए भवन में वोट देने के लिए जाना होगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी फूलचंद ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने तीनों बूथों के भवन परिवर्तन को अनुमोदन दे दिया है। बताया कि तीनों पोलिंग बूथों की मतदाता सूची आम जनता के निरीक्षण के लिए संबंधित क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध है।