प्रयागराज ब्यूरो । साहब, वार्डों में फागिंग नहीं हो रही है। इससे मच्छरों ने पब्लिक का जीना दुश्वार कर दिया है। इन शिकायतों को नगर निगम के स्वास्थ्य अफसर खारिज करते हैं। उनका दावा है कि हर वार्ड में फागिंग का काम हो रहा है। इसके लिए बाकायदे टीमें बनाई गई हैं। पब्लिक और विभाग के बीच से आ रही दो तरह की बातों का नगर आयुक्त ने तोड़ निकाल लिया है। वार्डों के लोग झूठ बोल रहे हैं या नहीं निगम? इस बात की सच्चाई से पर्दा अब रोजाना फागिंग की बनाई जाने वाले वीडियो उठाएगी। नगर आयुक्त ने फागिंग के वक्त टीम को वीडियो बना कर विभागीय ग्रुप में वार्ड सहित अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।

25 लाख लोगों को मच्छरों से खतरा
शहर विस्तार होने के बाद नगर निगम सीमा क्षेत्र में वार्डों की संख्या कुल 100 है। इनमें 80 वार्ड काफी पुराने हैं। इन 80 वार्डों में 2011 की जगणना के अनुसार 16 लाख से अधिक की आबादी है। हालांकि जनगणना हुए करीब 13 साल हो रहे हैं। इन तेरह वर्षो में यह कहना गलत नहीं होगा कि आबादी कई गुना बढ़ गई है। यदि विस्तारित 20 वार्डों की आबादी को ले लिया जाय तो नगर निगम सीमा में रहने वालों की संख्या 25 लाख से भी अधिक पहुंच जाएगी। खैर, इन सभी नए व पुराने मिला कर कुल 100 वार्डों में व्याप्त गंदगी से मच्छरों का आतंक व्याप्त है। बड़े, बूढ़े व युवा ही नहीं, बच्चे भी इन मच्छरों के चलते काफी परेशान हैं। परेशान नगर वासी मच्छरों के बढऩे का कारण बदतर सफाई कार्य व फागिंग का नहीं होना मान रहे हैं। लोग लगातार अपने वार्डों में सफाई और फागिंग की डिमांड नगर निगम से करते आ रहे हैं। जबकि नगर निगम का दावा है कि वार्डों में लगातार फागिंग और सफाई कराई जाएगी। फागिंग के लिए नगरीय सीमा क्षेत्र के वार्डों में कुल 300 टीमों को लगाए जाने का विभागीय दावा है। ऐसी स्थिति में नगर निगम के शीर्ष अफसर यह नहीं समझ पा रहे हैं कि लोग सही बोल रहे हैं या फिर विभाग के जिम्मेदार? ऐसी स्थिति में नगर आयुक्त के द्वारा टीम को फागिंग के वक्त वीडियो बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि फागिंग के वक्त मोबाइल से वीडियो में उस वार्ड के एक दो लोगों को भी शामिल किया जाय। ताकि वक्त पडऩे पर उन व्यक्तियों से बात की जा सके।

एंटी लार्वा छिड़काव भी बनेगा वीडियो
सिर्फ फागिंग तक ही वीडियो पोल नहीं खोलेगी। नगर आयुक्त के निर्देश पर अमल हुआ तो एंटी लार्वा का वार्डों में छिड़काव कराते समय भी वीडियो बनाना होगा। वक्त पडऩे पर इस वीडियो को भी वह खुद चेक करेंगे। इसके बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि लोग सही बोल रहे हैं या विभाग के लोग। फिर भी यदि कोई सवाल उठा तो जांच में लोक वार्ड के लोगों से भी टीमें बात करेंगी। इसके बाद यदि फागिंग व एंटी लार्वा के छिड़काव में गड़बड़ी मिली तो दोषियों पर
गाज गिरना तय है।


फागिंग व दवाओं को वार्डों में छिड़काव कराते समय वीडियो बनाने के निर्देश हर जोनल अधिकारियों को दिया गया है। इसके बाद खुद ब खुद सच्चाई सामने आ जाएगी।
चंद्र मोहन गर्ग, नगर आयुक्त प्रयागराज