प्रयागराज ब्यूरो । नैनी एरिया के मेवालाल की बगिया में स्थित मोजो यूनिसेक्स सैलून के चेंजिंग रूम में सीसीटीवी लगा मिलने पर मामला सीरियस हो गया। प्रकरण का खुलासा हुआ तो नैनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए यूनिसेक्स सैलून के संचालक आकाश व उसके कर्मचारी अभिषेक को हिरासत में ले लिया है। महिला कर्मचारियों से भी पूछताछ चल रही है।

लाइव दिख गयी फुटेज

राजस्थान के अजमेर की रहने वाले एक महिला कस्टम अधिकारी अपनी छोटी बहन के साथ शुक्रवार शाम ब्यूटी पार्लर में मेकअप कराने पहुंची थीं। मेकअप के लिए उन्हें कपड़े चेंज करने की जरूरत थी तो वह पार्लर के दूसरे तल पर बने चेंजिंग रूम में पहुंचीं। यहां उनकी नजर सीसीटीवी कैमरे पर पड़ गयी तो माथा ठनका। उन्होंने सवाल किया तो पार्लर में मौजूद महिला कर्मचारी ने बताया कि कैमरा खराब है। इसकी भनक लगी तो अधिकारी की छोटी बहन रिसेप्शन पर पहुंच गयी। यहां लगी स्क्रीन में उसे अपनी बहन के कपड़े चेंज करने की फुटेज लाइव दिख गयी। इस पर उन्होंने पार्लर में मौजूद अन्य लोगों को भी सूचित कर दिया और पुलिस को मौके पर बुला लिया। इस बीच उन्होंने अपने विभाग के लोगों को बुलाकर कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क को कब्जे में ले लिया।

डीवीआर खोलेगा राज

इस पर नैनी पुलिस शनिवार को एक्टिव हुई। उसने मोजो यूनिसेक्स सैलून में काम करने वाली दो महिला कर्मचारी, संचालक आकाश केसरवानी निवासी जयंतीपुर धूमनगंज और कर्मचारी अभिषेक पांडेय निवासी राजापुर कैंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सीसीटीवी की डीवीआर और तीन मोबाइल को कब्जे में ले लिया गया। पुलिस का मानना है कि डीवीआर का रिकॉर्ड चेक करने पर खुलासा हो कि इसमें कितनी महिलाओं के कपड़े चेंज करने के दौरान की फुटेज कैद है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्रकरण को संज्ञान लिया गया है। यूनीसेक्स सैलून संचालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डीवीआर की जांच की जा रही है। इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

यशपाल सिंह, इंस्पेक्टर