प्रयागराज ब्यूरो । रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर ड्यूटी के दौरान सतर्कता बरतने वाले 16 रेल कर्मियों को अक्तूबर माह के संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार ने इन रेल कर्मियों को पुरस्कृत किया। यशपाल सिंह को अक्तूबर माह का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी घोषित किया गया।
25 अक्तूबर को पाताल कोट एक्सप्रेस आगरा मंडल के गेट संख्या 487 से गुजर रही थी। ट्रेन के इंजन से चौथे कोच से धुआं निकल रहा था। प्वाइंटस मैन यशपाल सिंह ने कोच से धुआं निकलते देखा। यशपाल ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। जिस पर अगले स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर आग को बुझाया गया। इस पर जीएम सतीश कुमार ने यशपाल को अक्तूबर माह का सर्वश्रेष्ठ रेल कर्मचारी घोषित कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रयागराज मंडल के लोको पायलट राजेश कुमार, लोको पायलट अनुराग, ट्रैक मेन्टेनर इबरार आलम, प्वाइंटस मैन प्रमोद कुमार, मुख्य टिकट निरीक्षक दयानंद पांडेय, लोको पायलट रविंद्र कुमार चौरसिया, सहायक लोको पायलट संतोष कुमार पटेल, झांसी मंडल के लोको पायलट पैसेंजर ताराचंद, सहायक लोको पायलट सूरज शर्मा, वरिष्ठ ट्रेन मैनेजर कुलदीप सिंह, आगरा मंडल के टै्रक मेन्टेनर रामहंस मीना, ट्रैक मेन्टेनर रविकांत, लोको पायलट मुकेश कुमार, लोको पायलट मेल रामराज जोगी, उप स्टेशन अधीक्षक हरीदास सिंह को संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- # Y