प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज। रविवार शाम को गद्दोपुर इलाका बमों के धमाके से गूंज उठा। हमलावरों ने एक दूध विक्रेता पर बम से हमला कर दिया। युवक पर आधा दर्जन बम चलाए गए। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी बाल बाल बच गया। उसे मामूली चोट आई। हालांकि उपचार के लिए युवक को अस्पताल ले जाया गया। मामूली नोकझोंक के बाद घटना ने खूनी रूप ले लिया। युवक के हत्यारों की तलाश में पुलिस ने दबिश दी, मगर रात भर दबिश के बाद भी कोई पकड़ा नहीं जा सका। देररात तक युवक के परिजनों ने थाने में तहरीर नहीं दी थी।

दुकान पर हुआ विवाद
गद्दोपुर का रहने वाला संदीप पाल दूध बेचने का काम करता था। रविवार शाम को वह काम से फारिग हुआ। इसके बाद गांव के ही अपने साथी रामनरेश के साथ पान खाने के लिए निकला। गद्दोपुर में बड़ी मस्जिद के पास शिवा पान भंडार पर दोनों पहुंचे। संदीप और राम नरेश दोनों पान की दुकान पर खड़े थे। तभी रुदापुर गांव के कुछ युवकों से किसी बात पर संदीप की कहासुनी हो गई।

रुको, मैं अभी आता हूं
विवाद के दौरान रुदापुर गांव के एक युवक ने संदीप को धमकी दी। रुको, मैं अभी आता हूं। संदीप ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। संदीप से विवाद कर रहे युवक वहां से चले गए। संदीप और रामनरेश बेफिक्र होकर वहां खड़े थे। करीब बीस मिनट बाद अचानक विवाद करने वाले युवक लौटकर आ गए। उनमें से एक युवक ने संदीप पर बम चलाना शुरू कर दिया। एक के बाद एक बम फेंकना शुरू कर दिया।

संदीप भागा मगर बच नहीं पाया
पहला बम चलते ही संदीप भागने लगा। इस पर हमलावरों ने उसका पीछा कर लिया। संदीप आगे आगे और हमलावर पीछे से बम फेंकते रहे। एक के बाद एक आधा दर्जन बम के हमले में संदीप बुरी तरह से घायल हो गया। पहले बम के हमले में रामनरेश को भी छररे लगे। भागे दोनों साथ, मगर निशाने पर संदीप ही रहा। बम के छर्रे लगने से संदीप लहुलूहान होकर गिर पड़ा।

ठप हो गया आवागमन, दहशत
प्रयागराज लखनऊ राजमार्ग पर सरेशाम बमबाजी से लोग दहशत में आ गए। शाम के समय राजमार्ग पर ट्रैफिक था। मगर बमबाजी शुरू होते ही जो जहां था वहीं ब्रेक मारकर खड़ा हो गया। राजमार्ग पर जाम की स्थिति हो गई। चाय पान की दुकानों पर खड़े लोग भाग निकले। दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी। हमले के बाद हमलावरों ने भागते समय भी बमबाजी की।

पुलिस बूथ के पास हुई घटना
घटना स्थल और शांतिपुरम पुलिस बीच दूरी ज्यादा नहीं है। मगर मनबढ़ हमलावरों को पुलिस का खौफ नहीं था। बम के धमाकों की आवाज दूर दूर तक सुनी गई। बम के धमाकों को सुनकर ही पुलिस पहुंची। हालांकि तब तक हमलावर भाग चुके थे। पुलिस ने संदीप को प्राची अस्पताल पहुंचाया। मगर वहां डाक्टरों ने जवाब दे दिया। घायल रामनरेश का प्राथमिक उपचार कराया गया। घटना की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। तमाम लोग थाने पहुंचे, हालांकि संदीप को पुलिस एसआरएन लेकर जा चुकी थी। परिजन भाग कर एसआरएन पहुंचे। संदीप की बॉडी देखते ही परिजन दहाड़ माकर रोने बिलखने लगे।

युवकों की तलाश में दबिश
घटना के बाद पुलिस की एक टीम ने रुदापुर गांव में आरोपितों की तलाश में दबिश दी। मगर वहां पर कोई आरोपित नहीं मिला। पुलिस को आरोपितों के नाम की जानकारी हो गई है। पुलिस रात भर दबिश देती रही, हालांकि कोई पकड़ा नहीं जा सका। घटना के बाद गांव के तमाम युवक भाग निकले।

तैनात कर दी गई फोर्स
गद्दोपुर के संदीप की हत्या के बाद कई थानों की फोर्स बुुला ली गई। घटना के बाद माहौल खराब होने की आशंका पर भारी फोर्स रात भर गद्दोपुर में तैनात रही।


गद्दोपुर में संदीप पाल की बम मारकर हत्या कर दी गई। उसका साथी रामनरेश भी घायल हुआ है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
प्रवीण कुमार गौतम, थाना प्रभारी फाफामऊ