प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बता दें कि दैनिक जागरण आई नेक्स्ट युवाओं के मुद्दे जाने के लिए आनलाइन सर्वे करा चुका है। इसमें युवाओं को आप्शन चूज करने थे। अब इसे आनग्राउंड लेकर हम पहुंच रहे हैं। मकसद है यूथ का एजेंडा तैयार करना जो राजनीति दलों से इतर हो और राजनीतिक दल इन मुद्दों पर बात करने के लिए विवश हों। गुरुवार को इस परिचर्चा का आयोजन थार्नहिल रोड स्थित रुचीज इंस्टीट्यूट आफ क्रिएटिव आट्र्स के हाल में किया जाएगा। इस प्रोग्राम को इलाहाबाद कॉलिंग फेसबुक पेज पर लाइव किया जाएगा। ताकि हमारे इस पेज को लाइक करने वाले लोग भी इससे जुडें और अपनी बात रखें। यह आयोजन एक पखवारे तक चलेगा। आपको भी अपना मुद्दा रखना है तो हमें मेल भी कर सकते हैं।