बरेली (ब्यूरो)। फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला सराय में दो भाई स्मैक बनाने का धंधा कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर फतेहगंज पुलिस ने दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से 19 किलोग्राम ड्रग्स बरामद की है, जिसमें चार किलो 82 ग्राम स्मैक, एक किलो 800 ग्राम पॉवर पाउडर और 12 किलो 2 सौ ग्राम कट पाउडर बरामद किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपितों के पास से इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपितों में एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है।

झारखंड की अफीम
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम नदीम उर्फ मुन्ना तथा मोहसिन पुत्रगण शकील अहमद निवासी मोहल्ला सराय, नई बस्ती, वार्ड नंबर 11, फतेहगंज पश्चिमी बताये हैं। नदीम ने बताया कि वह स्मैक अपने घर पर ही तैयार करता था। इसके लिए वह कच्चा माल यानि अफीम पाउडर झारखंड से आयात कर घर में ही पॉवर पाउडर और कट पाउडर तथा अवैध स्मैक तैयार करते थे, जिसे पुडिय़ा बनाकर व पॉलीथीन में रख कर लोगों को बेचते थे। पूछताछ में पुलिस को आरोपितों ने बताया कि वे स्मैक तैयार करने के बाद मिलक, रामपुर, काशीपुर, उत्तराखंड और दिल्ली में बड़ी मात्रा में सप्लाई करते थे।

कई प्रदेशों से कनेक्शन
दोनों ही आरोपितों ने पूछताछ में कई प्रदेशों में स्मैक तस्करी करने की बात स्वीकार की है। इसमें दिल्ली, उत्तराखंड, काशीपुर रामपुर के अलावा कई अन्य प्रदेशों के कनेक्शन मिले है, जहां पर दोनों आरोपित स्मैक की तस्करी करते थे। दूसरे राज्यों के तस्करों के कनेक्शन मिलने के बाद पुलिस उनको भी दबोचने के लिए कार्रवाई कर रही है। माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही बड़े स्तर पर अवैध स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा करेगी।

गैंगस्टर की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि नदीम उर्फ मुन्ना की हिस्ट्रीशीट होने के साथ ही उसके खिलाफ गैगस्टर की भी कार्रवाई हो चुकी है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के साथ ही अन्य मामलों में कुल पांच मुकदमे पंजीकृत हंै।

गिरफ्तार करने वाली टीम
आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी, एसआई राजेश कुमार, ब्रहमपाल सिंह, हेड़ कॉस्टेबल अनिल कुमार, अनुज कुमार, सलीम, अनिल कुमार सिपाही कपिल कुमार और रजत कुमार शामिल रहे।

हब बन रहा फतेहगंज
मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में फतेहगंज पश्चिमी हब बनता जा रहा है। जनवरी माह में अब तक 12 से ज्यादा लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। फतेहगंज पश्चिमी की हालत यह है कि यहां पर हर समय अन्य प्रदेशों की पुलिस तस्करों की तलाश में दबिश देती रहती है।

फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने स्मैक बनाने और तस्करी करने वाले दो शातिर स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से बड़ी मात्रा में स्मैक और पॉवर पाउडर बरामद हुआ है। तस्करों से कई अहम जानकारी मिली है। दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
-मुकेश चंद्र मिश्र, एसपी देहात