फैक्ट एंड फिगर बरेली जोन
14-फरवरी को होगा मतदान
48-विधान सभा हैं बरेली जोन में
11232-मतदान केन्द्र बनाएं गए हैं
20402-मतदेय स्थलों पर होगा मतदान
1788-बूथ हैं जोन में क्रिटिकल
3576-क्रिटिकल मतदेय की संख्या है जोन में
111-पिंक बूथ बनाए गए हैं जोन में
383-क्रिटिकल, बल्नरेवल मोहल्ला बूथ बनाए गए हैं
4451-निरीक्षकों की लगाई गई ड्यूटी
39120-मुख्य आरक्षी की लगी है ड्यूटी
29868-होमगार्ड की लगाई गई ड्यूटी
830-पीआरडी जवानों की की लगी डयूटी
701-अद्र्धसैनिक बल व केन्द्रीय सैनिक बल रहेंगे तैनात
11-प्लाटून
155-मोबाइल पार्टी
308-क्यूआरटी टीमें पुलिस बल के रूप में लगाई
200-जोनल मजिस्ट्रेट
200-जोनल पुलिस अधिकारी की ड्यूटी लगी
1554-सेक्टर मजिस्ट्रेट किए तैनात
1554-सेक्टर पुलिस अधिकारी तैनात किए
8-जनपद बरेली जोन के अंतर्गत होना है चुनाव
1-एयर एम्बुलेंस इमरजेंसी के लिए रहेगी पुलिस लाइन में
164-अंतर्जनपदीय जगह वाहन चेकिंग को लगाए वैरियर
48-अंतर्राज्यीय वैरियर चेकिंग को लगाए गए


यह भी रखा जाएगा ध्यान

-सोशल मीडिया पर भडक़ाउ या फिर महौल बिगाडऩे वाली पोस्ट करने वालों पर पुलिस एक्शन लेगी।
-निर्बाध यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जनपदों में 112 की पीआरवी को ऐसी जगह पर लगाया जाएगा जहां पर जाम लगने की संभवना हो।
-जहां पर जाम लग रहा हो वहां पर तुरंत पीआरवी पहुंचे।
-108 एंबुलेंस व क्रेन आवश्यकता पडऩे पर तुरंत उपलब्ध हो।
-मतदान के बाद सभी ईवीएम को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की निगरानी में जमा कराया जाए
-चुनाव आयोग की तरफ से जारी आचार संहिता गाइड को ध्यान में रखा जाए।
-जोन के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी होगी।
-बरेली में सात स्थानों से रवाना हुई पोलिंग पार्टियां
-बिजनौर में तीन स्थानों से पोलिंग पार्टियां हुई रवाना
-मुरादाबाद में 2 स्थानों से पोलिंग पार्टियां हुई रवाना
-1 स्थान से बदायूं, शाहजहांपुर, रामपुर, अमरोहा व संभल में रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

बरेली जिला फैक्ट

9-विधान सभा हैं बरेली जिले में
3293703-जिले में हैं कुल वोटर
1780555-जिले में हैं पुरुष मतदाता
1513054-जिले में हैं महिला मतदाता
94-किन्नर हैं मतदाता
1955-कुल मतदान स्थल बनाए गए हैं
3804-मतदेय स्थलों पर होगा मतदान
342-क्रिटिकल मतदान केन्द्र हैं जिले में
599-कुल क्रिटिकल मतदेय स्थलों की संख्या है जिले में
18-महिलाओं के लिए बनाए गए हैं बूथ
32-चिह्नित किए गए बल्वरेबुल मोहल्लों की संख्या
792-निरीक्षकों की लगाई गई ड्यूटी
6424-मुख्य आरक्षियों की लगाई गई डयूटी
5322-होमगार्ड की लगाई गई ड्यूटी
150-पीआरवी की डयूटी लगाई
2-कंपनी पीएसी
2-प्लाटून पीएसी
88-कंपनी सीएपीएफ
1-प्लाटून सीएपीएफ
36-कंपनी एसएपी
124-कंपनी कुल सीएपीएफ
1-प्लाटून सीएपीएफ
28-मोबाइल पार्टियां
56-क्यूआरटी टीम
27-जोनल मजिस्टे्रट
27-जोनल पुलिस अधिकारी
239-सेक्टर मजिस्ट्रेट
239-सेक्टर पुलिस अधिकारी

(बरेली ब्यूरो)। दूसरे चरण के 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए जिले भर में सात स्थानों से पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया। तीन विधानसभा बरेली कैंट, सिटी व बिथरी चैनपुर के लिए बरेली कॉलेज से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। जबकि अन्य विधानसभाओं के लिए तहसील क्षेत्र से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। शाम तक सभी पोलिंग पार्टियां मतदान केन्द्रों पर पहुंच गई और अपने मतदान केन्द्रों पर तैयारियों को देर रात तक जुटे रहे। जिले में कई जगह पिंक तो कई जगह आदर्श बूथ के साथ सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं।


कोविड से बचाव को ध्यान में रखते हुए चुनाव में इस बार प्रत्येक पोलिंग पार्टी को पांच लीटर सैनेटाजर, डस्टबिन, हैंड सैनेटाइजर के लिए स्प्रे बोतल के साथ ग्लब्स आदि भी दिया। अफसरों ने बताया कि पोलिंग बूथ पर आने वाले प्रत्येक वोटर को हैंड सैनेटाइज कराने के बाद ही बूथ पर एंट्री दी जाएगी। इसके साथ ही सभी पोलिंग बूथों पर थर्मल स्क्रीनिंग के लिए भी हेल्प डेस्क बनाई गई है, हेल्प डेस्क पर प्रत्येक मतदाता का टेंप्रेचर भी लिया जाएगा। स्क्रीनिंग के दौरान अगर किसी वोटर में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे पोलिंग बूथ पर जाने से रोका जाएगा। वहीं इलेक्शन ड्यूटी वितरण के समय लास्ट समय तक कर्मचारी अपनी ड्यूटी कटवाने के लिए जुगत लगाते थे। लेकिन अफसरों ने बहाने बनाने वालों की एक नहीं सुनी।


ड्यूटी कटवाने के लिए मशक्कत
बरेली कॉलेज में मतदान कर्मियों की डयूटी कटवाने के लिए कोई कोविड पॉजिटिव तो कोई मासूम बच्चों को लेकर अफसरों के पास पहुंच रहा था। हालांकि कोविड पॉजिटिव का सर्टिफिकेट दिखाने पर कर्मचारियों की ड््यूटी काट दी गई तो वहीं मासूम बच्चों को लेकर पहुंची महिलाओं की भी आरओ ने डयूटी काटी। वहीं कुछ कर्मचारी डयूटी कटवाने के लिए अपने अलग अलग-अलग बहाने बनाते नजर हालांकि अफसरों ने ऐसे कर्मचारियों की एक न सुनी।

साहब पूरी बस फोर्स से फुल, कैसे जाएं
इलेक्शन में दौरान मतदान कर्मियों को बूथ तक ले जाने के लिए प्रशासन ने बस और मिनी बसों का इंतजाम किया था। लेकिन इसी बस से ईवीएम सुरक्षा के लिए फोर्स को भी साथ में जाना था। ऐसे में बस पुलिस फोर्स से ही पूरी फुल हो गई, जिससे पोलिंग पार्टियों को बसों में बैठने के लिए जगह ही नहीं बच पा रही थी। इस समस्या को लेकर भी एडीएम सिटी के पास महिलाएं लेकर पहुंची तो एडीएम सिटी ने कर्मचारी को भेज महिलाओं को बस सीट दिलवाने की बात कही। हालांकि फोर्स ने भी महिलाओं को देख पहले उन्हें सीट दी।

मतदान से पहले हैंड सैनेटाइज
कोविड के दौरान इलेक्शन में सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है। मतदान केन्द्र पर आने वाले हर मतदाता को मतदान से पहले हैंड सैनेटाइज कराना होगा। इसके लिए हर मतदान केन्द्र के लिए पांच लीटर हैंड सैनेटाइजर दिया गया है। सभी बूथों पर हैंड सैनेटाइज कराने के लिए एक कर्मचारी की भी डयूटी लगाई गई है। बगैर हैंड सैनेटाइज किए किसी भी मतदाता को मतदान करने को नहीं मिलेगा।

बनाए गए आदर्श बूथ
-जिले के अलग-अलग एरिया के पोलिंग बूथों को आदर्श पोलिंग बूथ बनाया गया है। जबकि पिंक बूथ भी बनाए गए हैं। इन बूथों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। जहां पर मतदान करने के बाद कोई भी मतदाता सेल्फी ले सकेगा।

मतदान केंद्रों पर बनाए सखी बूथ व आदर्श बूथ
जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र में एक सखी बूथ (आल वूमेन बूथ) और एक आदर्श बूथ बनाया गया है। इसी तरह प्रत्येक नगर पालिका क्षेत्र में बूथों की सजावट के साथ उनमें सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। इसके अलावा नगरीय क्षेत्रों के समस्त बूथों की सजावट की गई है। सभी बूथों पर पेयजल एवं कोविड से बचाव के उपाय के लिए सेनिटाइजर आदि की व्यवस्था भी की गई है।

रिजर्व ईवीएम परसाखेड़ा गोदाम में होंगी जमा
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया से जुड़े जिले के समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि रिजर्व ईवीएम (जिनमें मत नहीं डाला गया हो) श्रेणी सी एवं डी को निर्वाचन कार्यालय के परसाखेड़ा गोदाम (वेयरहाउस) में जमा कराया जाए। इसकी जानकारी सभी को दी गई है।

समस्या के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम
चुनाव के दौरान शिकायत या समस्या के लिए चुनाव कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। यहां 6396858452, 6396858438 और टोल फ्री नंबर 0581-1950 पर फोन करके चुनाव संबंधित जानकारी ली जा सकती है।