बरेली(ब्यूरो)। मैं पद्म ङ्क्षसह आज जीवन से जंग हार गया। मेरे भाई ने मुझे बहुत प्रताडि़त किया है। मैं क्या कहूं इतना ही कह सकता हूं मैं आज जिस स्थिति में हूं, उसके जिम्मेदार मेरे भाई सुभाष ङ्क्षसह हैं। ये शब्द हैं भाई के उत्पीडऩ से तंग आ कर जान देने वाले व्यक्ति के, जिसने विषैले पदार्थ का सेवन कर सुसाइड करने से पहले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। वीडियो में उसने मौत का जिम्मेदार अपने भाई प्रताप भान ङ्क्षसह उर्फ सुभाष को ठहराया है।

भाई को दिलाएं सजा

1:50 मिनट के वायरल वीडियो में पदम ङ्क्षसह ने कहा है कि मेरे जो भी हितैषी हैं या हितैषी नहीं भी हैं, वे मेरे दोनों बेटों का सहयोग करें। मेरे भाई सुभाष को सजा दिलाएं ताकि वह किसी और को मरने के लिए मजबूर न कर सके। कहा कि मैंने दामाद को गाड़ी खरीद कर दी थी। वह कुछ करते नहीं थे, सोचा गाड़ी से चार पैसे कमा लेंगे। गाड़ी भाई सुभाष के नाम ली थी। तीन दिन पहले वह गाड़ी भी उन्होंने हथिया ली। लिहाजा भाई को कुछ कह तो नहीं सकता। लेकिन, बोल तो सकता हूं। उसे सजा जरूर दिलवाए। इधर पद्म ङ्क्षसह के बेटे अशोक कुमार ङ्क्षसह ने मामले में सुभाषनगर पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने चाचा के साथ चाची पर भी धमकी देने व रुपये के लिए फोन करने का आरोप लगाया। मकान से बेघर करने की बात कही। इंस्पेक्टर सुभाषनगर विश्वजीत प्रताप ङ्क्षसह ने तहरीर की बात से इनकार किया।