बरेली(ब्यूरो)। मीरगंज तहसील सभागार में सैटरडे को संपूर्ण समाधान दिवस डीएम शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 46 शिकायतें प्राप्त हुई, जिस में चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। वहीं आंवला में एसडीएम गोविंद मौर्य व सीओ डॉ दीपशिखा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान राजस्व की 18, पुलिस की 17, विकास की 03 व अन्य 06 शिकायतें प्राप्त हुईं। इस में से मात्र दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया जा सका।

शिकायतकर्ता से लें फीडबैक
मीरगंज में डीएम ने सब ही शिकायतों को सुन कर संबंधित अधिकारियों को संपूर्ण समाधान में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयांतर्गत करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए कि जिस शिकायत का निस्तारण किया है, उस शिकायत से संबंधित शिकायतकर्ता से फीडबैक लिया जाए।

सुनाई समस्या, मिला हल
तहसील मीरगंज में समाधान दिवस में ग्राम मनकरा निवासी शिकायतकर्ता विशाल कुमार ने बताया कि पावर हाउस देहात मीरगंज में पिछले कई वर्षों से आवेर लोड की समस्या हो रही है, जिससे पॉवर सप्लाई की समस्या हो रही है, जिस पर डीएम ने एक्सईएन जांच कर आवश्यकत कार्रवाई के निर्देश दिए। ग्राम लभेड़ा दुर्गा प्रसाद निवासी शिकायतकर्ता हरीश कुमार ने बताया कि गांव के पूर्व दिशा में 212 गाटा संख्या में खलिहान है, जिस पर गांव के लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है, जिस पर डीएम तहसीलदार को जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

देर से आए अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण
आंवला : संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम गोविंद मौर्य ने जनता की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर 44 कंप्लेंट्स प्रस्तुत की गई, जिन में से मात्र दो का निस्तारण किया जा सका। शेष के निस्तारण के लिए टीम्स गठित की गईं। इस अवसर पर एसडीएम ने देर से पहुंचे अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब किया। बताया कि रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। उन्होंने जन समस्याओं को लेकर कोताही बरतने वाले कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे शिकायतों का शीघ्र गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। सीओ डॉ। दीपशिखा अहिवरन सिह ने सर्किल के सभी थानों में अपराधियों पर नकेल कसने व शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।